
सामूहिक रूप से पार्थिव शिवलिंग निर्माण,
शिव भक्ति की भावना को समर्पित चौथा वर्ष
सागर. श्रावण मास के पावन अवसर पर रुद्र महायज्ञ, शिव महापुराण व सत्संग का तीन दिवसीय आयोजन 12 जुलाई से किया जा रहा है। मकरोनिया बटालियन के पीछे स्थित वैदिक वाटिका गार्डन 14 जुलाई तक आयोजन किया जाएगा।
सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने बताया कि विश्व शांति, जन कल्याण और शिव भक्ति की भावना को समर्पित यह आयोजन का लगातार चौथा वर्ष है। हर वर्ष हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं और सामूहिक रूप से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक और सत्संग के माध्यम से भगवान शिव की आराधना करते हैं। यह कार्यक्रम गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री के कृपापात्र व श्रीराम दरबार मंदिर के महंत केशव गिरी की उपस्थिति में संपन्न होगा। आयोजन के पूर्व 11 जुलाई को शाम 4 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।
12 जुलाई सुबह 9 बजे से आयोजन होंगे। यज्ञ स्थल पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं, यज्ञशाला का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की जा रही है। यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं को बेलपत्र, पूजन सामग्री व अभिषेक सामग्री आयोजन स्थल पर सांसद डॉ. वानखेड़े द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए शुद्ध मिट्टी की व्यवस्था की जा रही है।
Published on:
08 Jul 2025 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
