
Crick in Rail Track, Gangman Incident Involved With Vigilance
बीना. पिछले कुछ दिनों से रेल पटरियों में क्रेक आने की घटनाएं सामने आ रहीं है। शनिवार की रात में भी महादेवखेड़ी-आगासौद स्टेशन के बीच रेल लाइन में क्रेक आ गया। जिसे गैंगमेन ने पेट्रोलिंग के दौरान देख लिया और इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। जिन्होंने तत्तपरता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया।
शनिवार करीब एक बजे करोद स्टेशन के पास सिंगल अप-डाऊन लाइन में क्रेक आ गया। जिसे पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमेन ने देख लिया। उसने सजगता दिखाते हुए लाल लाइट दिखाकर टे्रन को खड़ा कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर कर्मचारी ने टे्रन को बिना अधिकारियों के निर्देश के आगे नहीं जाने दिया। उसने पटरी में के्रक होने का मैसेज कंट्रोल रुम को दिया। जिसके बाद पीडब्ल्यूआई सहित अन्य कर्मचारी रात में ही मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरु कराया। करीब तीन घंटे के बाद लाइन को सुबह चार बजे टे्रन निकालने के लायक किया जा सका। इसके बाद सुबह पूरी तरह से पटरी को सही किया जा सका। तब तक वहां से कॉसन लेकर टे्रनों को निकाला गया।
ट्रेनें हुई लेट
लाइन क्रेक होने के कारण 18477 उत्कल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 1.45 बजे तीन घंटे लेट हो गई। टे्रन समय से पहुंचने के बाद लाइन सही न होने के कारण उसे मालखेड़ी के पास खड़ा कर दिया गया। सबसे ज्यादा लेट 12823 छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस हुई यह ट्रेन रोजना मालखेड़ी स्टेशन से करीब साढ़े 12 बजे निकलती है, लेकिन यह ट्रेन भी लेट हो गई।
पहले भी हो चुकी हैं क्रेक की घटनाएं
रेलवे लाइन में क्रेक होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसके पहले दिसम्बर माह में बीना स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेल लाइन में के्रक आ गया था। जिसे पेट्रोलिंग के दौरान गैंगमेन ने देख लिया था और समय पर उसे सही कर लिया गया था नहीं तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। वहीं 11 जनवरी कोभी प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पटरी में क्रेक आया था जिसे ब्लॉक लेकर करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद सही किया जा सका था।
कराया गया है सुधार कार्य
पटरी में क्रेक होने की सूचना के बाद अधिकारी, कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य कराया है। कॉसन लेकर ट्रेनें निकाल दी गई थीं।
अर्जुन सिंह, पीडब्ल्यूआई
Published on:
05 Feb 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
