13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तांत्रिक ने घर पर टाइल्स लगाने आए मिस्त्री को भी नहीं छोड़ा, डर दिखाकर ठगे 5.12 लाख रुपए

तांत्रिक का मायाजाल समाप्त होते नजर नहीं आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में गड़ा धन निकलवाने के लालच में ठगी का शिकार हुए 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। इन लोगों से की गई ठगी की राशि जोड़ें तो 59 लाख रुपए से ज्यादा हो रही है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Oct 23, 2024

खुदाई में यह घड़ा निकाला था

खुदाई में यह घड़ा निकाला था

पहले डराया फिर पूजा के लिए उल्टे पंख के 10 मुर्गे, 5 उल्लू, अब झूठे केस में फंसाने की दे रहा धमकी

सागर. तांत्रिक का मायाजाल समाप्त होते नजर नहीं आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में गड़ा धन निकलवाने के लालच में ठगी का शिकार हुए 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। इन लोगों से की गई ठगी की राशि जोड़ें तो 59 लाख रुपए से ज्यादा हो रही है। नई शिकायत तांत्रिक के घर में टाइल्स लगाने गए मिस्त्री ने की है, जिसमें उसने 5.12 लाख रुपए की ठगी बताई है।
शहर के भगवानगंज निवासी दीपक अहिरवार ने शिकायत में बताया कि वह तांत्रिक के घर पर टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। उसने मुझे अनर्थ होने का डर दिखाकर जाल में फंसाया। गड़ा धन निकलवाने 51 हजार रुपए मांगे और रुपए मिलने के बाद एक रात वह मेरे घर आया और सभी के मोबाइल फोन बंद कराकर महिलाओं को ऊपर वाले कमरे में भिजवा दिया। घर के पीछे खुदाई करने कहा, इसी बीच उसने मुझे व मेरे भाइयों को वहां से जाने कहा। कुछ समय बाद वापस बुलाया तो गड्ढे में एक सुराहीनुमा पीतल का बर्तन दिखने लगा।
तांत्रिक के बेटे ने काली माई का डर दिखाया
जमीन में से निकले घड़े को तांत्रिक शुद्धि करने के नाम पर साथ ले गया। दो दिन बाद घड़ा दिया और बोला 21 दिन इस बर्तन को घर में रखकर पूजा-पाठ करो। 21 दिन बाद पूजा के लिए 51 पीले, 51 जायसुन, 51 गुलाब के लाल फूल, काली गाय का 5 किग्रा शुद्ध घी लेने के नाम पर 31 हजार रुपए लिए। अगली अमावस्या को जब मैं तांत्रिक के पास पहुंचा, तो वह बोला कि वैष्णों माता को सोने के कंगन चढ़ाने पड़ेंगे और तुम्हारा काम हो जाएगा। मैं उलझ चुका था तो घर के जेवरात और मोटर साइकिल गिरबी रखकर उसे रुपए दे दिए। तांत्रिक अपने बेटे के साथ घर आया और बेटे को कजली लगाई तो वह कहने लगा कि यहां पर बहुत ही हड्डियां और नर कंकाल दिख रहे हैं, फिर बोला महाकाली भी दिख रहीं हैं, वह बोल रहीं हैं कि अभी बर्तन को मत छूना।
पूजन सामग्री के नाम पर सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा
तांत्रिक ने पूजन सामग्री के नाम पर सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा किया है। दीपक ने बताया कि तांत्रिक ने पूजा के लिए 5 उल्लू व उल्टे पंख वाले 10 मुर्गों की मांग की। उल्लू तो 25 हजार रुपए में खरीदकर दे दिए, लेकिन उल्टे पंख वाले मुर्गें नहीं मिले तो वह बोला कि मैं नागपुर से मंगा लूंगा, एक मुर्गा 10 हजार रुपए का आएगा। इसके बाद गोरोचन, केसर और ब्रह्माताल व काली गाय के गोमूत्र के लिए 75 हजार रुपए दिए। इसके बाद तांत्रिक ने फोन उठाना बंद कर दिया और अब केस में फंसाने की धमकी दे रहा है।
कार्रवाई हो रही है
तांत्रिक के मामले में जो शिकायतें आईं थीं, उनकी जांच करने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रतिवेदन बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया है। - नीलम चौधरी, सीएसपी, मकरोनिया