15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियार बंद 13 आरोपियों ने किया हमला, पीडि़त परिवार पहुंचा एसपी की शरण में, पुलिस पर लगे आरोपियों से मिलीभगत के आरोप

एसपी को की गई शिकायत में 65 वर्षीय आवेदक कुसुमरानी, त्रिलोकी अहिरवार, लेखराम अहिरवार, किरण, राजकली और हेमा पत्नी नीलेश अहिरवार ने बताया कि शोभापुर निवासी आरोपी पीतम अहिरवार सहित 13 से अधिक लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Dec 01, 2024

 पीडि़त परिवार पहुंचा एसपी की शरण में

 पीडि़त परिवार पहुंचा एसपी की शरण में

मोतीनगर थाना क्षेत्र के सोमला गांव निवासी एक परिवार आरोपियों के खौफ से दहशत में है। पीडि़त परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को की गई शिकायत में 65 वर्षीय आवेदक कुसुमरानी, त्रिलोकी अहिरवार, लेखराम अहिरवार, किरण, राजकली और हेमा पत्नी नीलेश अहिरवार ने बताया कि शोभापुर निवासी आरोपी पीतम अहिरवार सहित 13 से अधिक लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। हथियार, लाठियां चलाईं, घर में रखे सामान की तोडफ़ोड़ की और आरोपी कुसुमरानी के पुत्र रामकिशन व नीलेश अहिरवार का अपहरण कर ले गए। मामले की शिकायत पुलिस से की तो संबंधित थाना पुलिस ने उल्टा उन पर ही केस बना दिया।
पीडि़त परिवार ने बताया कि शोभापुर निवासी आरोपी पीतम अहिरवार ने आवेदक हेमा के नाम से समूह का पैसा निकाला था, जिसकी किश्तों की राशि पीतम देता था और हेमा का पति नीलेश जमा करता था। विगत समय से पीतम किश्तों की राशि नहीं दे रहा था तो नीलेश ने किश्तों की राशि जमा करने पीतम से कहा। इस बीच 28 नवंबर की शाम 7 बजे 5 आरोपी हाथों में लाठी-डंडा लेकर आए और पीडि़त परिवार से मारपीट की। जब आवेदक पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने आवेदकों को थाने में बैठाए रखा और उधर अन्य आरोपियों ने मिलकर घर में घुसकर तोडफ़ोड़ कर दी। घर का सामान, बाइक में तोडफ़ोड़ की, घर के बचे हुए सदस्यों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उन्होंने कुसुमरानी के दोनों पुत्रों को बंधक बनाकर रखा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।