
sagar
मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते तीन दिन पहले युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वारदात में शामिल 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जिनकी तलाश चल रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग किए गए चाकू जब्त किए हैं। सभी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 15 मार्च की रात पुरानी रंजिश के चलते 6 आरोपियों ने मिलकर सुभाष नगर वार्ड में रविदास मंदिर के पास रहने वाले आशाराम जाटव पर जानलेवा हमला किया था। आरोपियों ने आशाराम को पेट, गर्दन व हाथ में चाकू मारे। पुलिस ने घायल के छोटे भाई की शिकायत पर आर्यन कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, राजा बाबू मुस्लमान, सूरज अहिरवार, सोनू अहिरवार और मोहित सेन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर सक्रिय किए और वारदात में शामिल 6 में से 4 आरोपी शाहनबाज पुत्र रसीद कुरैशी 20 साल, सूरज पुत्र महेंद्र अहिरवार 22 साल, सोनू पुत्र हेमराज अहिरवार 24 साल व मोहित पुत्र नंदलाल सेन 20 साल को गिरफ्तार कर लिया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी सूरज व सोनू के खिलाफ पूर्व से भी थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Published on:
19 Mar 2025 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
