
sagar
चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने सोमवार को गंगा आरती का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। गंगा आरती के दौरान मंत्रोच्चार, झालर-शंख की ध्वनि से परिसर आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री की पहल पर लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जन-जागरुकता लाने लंबे समय से प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में अब लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गंगा आरती के पूर्व शाम से ही श्रद्धालु चकराघाट पर आयोजन का इंतजार करते हैं। निगमायुक्त ने गंगा आरती के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील की है कि चकराघाट स्थित सभी मंदिरों में पूजन उपरांत विसर्जित की जाने वाली फूल-मालाएं, हवन सामग्री आदि को तालाब में न डालें, उस सामग्री को डालने के लिए चकराघाट पर निर्मल कुंड बनाए गए हैं। निगमायुक्त ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती में मुख्य यजमान बन सकते हैं, शहर के जो भी नागरिक यजमान बनना चाहते हैं, वे आरती के आधा घंटा पहले आरती स्थल पर संपर्क कर मुख्य यजमान बन सकते हैं।
Published on:
15 Apr 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
