इतना ही नहीं जिले का बीना, खुरई, देवरी व मालथौन इलाका डेंजर जोन की तरफ बढ़ रहा है, जहां से सर्वाधिक रोगी सामने आए हैं। विदित हो कि असुरक्षित यौन संबंध, नशे की सुईयों का एक से अधिक बार प्रयोग व ब्लड ट्रांसफ्यूजन में गड़बड़ी की वजह एड्स के प्रमुख कारणों में शामिल है।