
सागर. आपने सांपों को पकड़ने वाले कई लोग देखे होंगे जो सांपों को थका-थकाकर या फिर मिनटों में बड़ी ही आसानी से पकड़ लेते हैं लेकिन सागर में एक स्नेक कैचर ने जिस तरह से सांपों को पकड़ा वो काफी खतरनाक हो सकता है। खतरनाक स्टंट वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा वाक्या उस वक्त का है जब यूनिवर्सिटी में नाग-नागिन को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया था।
मुंह में दबाया सांप का फन
पूरा वाक्या उस वक्त का है जब सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में नाग-नागिन का जोड़ा एक दूसरे से लिपटा नजर आया। नाग-नागिन को प्रेम लीला करते देख लोगों ने पहले तो उनका वीडियो मोबाइल पर बनाया और फिर सांप पकड़ने वाले असद खान को सूचना दी। जिसके बाद असद खान मौके पर पहुंचे और नाग-नागिन के जोड़े का रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित पकड़ लिया। लेकिन सांपों को पकड़ने के बाद जिस तरह से स्नेक कैचर असद ने एक सांप को मुंह में दबाकर रखा वो काफी खतरनाक हो सकता था। दरअसल दोनों सांपों को पकड़ने के बाद असद उन्हें एक बोरी में डाल रहे थे। इसी दौरान एक सांप का फन उन्होंने अपने मुंह में दबा लिया था। जो काफी खतरनाक हो सकता था।
देखें वीडियो-
घोड़ा पछाड़ प्रजाति के थे नाग-नागिन
यूनिवर्सिटी परिसर में नाग-नागिन प्रेमलीला में लीन होकर जमीन से दो से तीन फीट तक ऊपर उछल रहा था। जैसे ही लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े को देखा तो उनके वीडियो बना लिए। वहीं सूचना मिलने पर नाग-नागिन को पकड़ने वाले असद ने दोनों का रेस्क्यू करने के बाद बताया कि नाग-नागिन घोड़ा पछाड़ प्रजाति के थे जो कि करीब 6 फीट लंबे थे। जब स्नेक कैचर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों ने गुस्से में उस पर हमला करने की कोशिश की और फुफकार भी मारी।
देखें वीडियो-
Published on:
25 Apr 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
