
DCM order is not being followed here
बीना. रेलवे स्टेशन पर स्थित स्टॉल के बाहर सामान रखने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश डीसीएम ने दिए हैं, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है और बेखौफ होकर स्टॉल संचालक अपनी मनमानी करते हैं। गौरतलब है कि डीसीएम एसके गुप्ता ने भोपाल मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर स्थित स्टॉल संचालकों के लिए आदेश दिए हैं कि कोई भी स्टॉल के बाहर सामान नहीं रखें, यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसका तत्काल लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार का डर अधिकारियों का नहीं है। यहां तक की स्टॉल पर काम करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों के सामने ही स्टॉल के बाहर सामान बेचते नजर आते हैं। उनका मानना है कि इस प्रकार के आदेश हमेशा जारी किए जाते रहते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती और मनमानी करने में पीछे नहीं रहते हैं। स्टेशन पर कोई भी ऐसी स्टॉल नहीं है जिसके बाहर स्टॉल का सामान न रखा हो। चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित स्टॉलों के बाहर तो कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर टेबिल लगाकर आमलेट बनाकर बेचते नजर आते हैं, जबकि यह नियम के विरुद्ध है। कुछ स्टॉल के बाहर हमेशा ही पानी की बॉटलें रखी रहती हंै।
स्थानीय अधिकारी भी नहीं देते ध्यान
मंडल से मिलने वाले किसी भी आदेश का पालन कराने का कार्य स्थानीय अधिकारियों का रहता है, लेकिन उसका पालन नहीं कराया जाता है। क्योंकि मंडल से अधिकारी आने की जानकारीभी स्थानीय अधिकारी इन स्टॉल को चलाने वाले कर्मचारियों को दे देते हैं जो उनके पहुंचने के पहले ही व्यवस्थाओं में सुधार कर लेते हैं। प्लेटफॉर्म पर सामान रखने के कारण यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन फिर भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
स्टेशन पर स्थित स्टॉल -18
काम करने वाले कर्मचारी - 500 लगभग
स्टॉल के बाहर सामान रखने पर कार्रवाई - 0 (एक महीने में)
Published on:
01 Nov 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
