
बीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, समय पर इलाज व डॉक्टर्स की उपस्थिति रहेगी प्राथमिकता- डॉ. रमेश पांडेय
सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को डीन डॉ. रमेश पांडेय और अधीक्षक डॉ. राजेश जैन ने पदभार संभाला। स्टाफ व राजनीतिक पार्टियों के लोग डीन कार्यालय में बधाइयां देने पहुंचे। पत्रिका से चर्चा करते हुए डॉ. रमेश पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के मर्जर से उम्मीदें हैं। जिला अस्पताल के भवन का यदि उन्हें इस्तेमाल करने की अनुमति मिलती है तो वह नियमानुसार एनएमसी टीम को निरीक्षण के लिए बुलाएंगे। बीएमसी को 250 यूजी सीटों पर प्रवेश की अनुमति पर भी ध्यान है, एनएमसी अनुमति देती है तो यह शहर सहित पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व की बात होगी। बीएमसी में सुपरस्पेशलिटी की सुविधाओं के विस्तार पर भी कार्य किया जाएगा। जरूरी संसाधन जुटाने के प्रयास होंगे। बीएमसी में मरीजों का समुचित और समय पर इलाज हो इसके लिए कार्य होंगे। वहीं उन्होंने डॉक्टर्स को लेकर कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि बीएमसी के डॉक्टर्स समय पर ड्यूटी पर तैनात रहें ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई परेशानी न हों। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत डीन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शासन के नियमानुसार कार्य किए जाने संबंधी निर्देश दिए।
बीएमसी में साफ-सफाई व्यवस्था संभाल रही फर्म के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएमसी परिसर में मौजूद तमाम भवनों, छात्रावासों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य कर रही निजी लैब को जांच संबंधी निर्देश दिए। वहीं अधीक्षक कार्यालय में डॉ. राजेश जैन ने कार्यभार संभाला। बीएमसी के डॉक्टर्स व स्टाफ अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी।
Published on:
29 Feb 2024 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
