15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसीलदार और रजिस्ट्रार के बीच जमकर हुआ वाद विवाद, सरकारी दफ्तर में मचा हड़कंप, यह थी वजह

सरकारी दफ्तर में मचा हड़कंप

2 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Feb 21, 2018

Registrar Bipher said I am Bhind I will do my mind

Registrar Bipher said I am Bhind I will do my mind

देवरीकलां. सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने लगा जनरेटर अन्य स्थान पर रखने की बात पर तहसीलदार सीएल वर्मा और सब रजिस्ट्रार आरएन शाक्य में जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। जिसकी जानकारी एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक भी पहुंच गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय में भूमि का क्रय-विक्रय करने वाले दर्जनों पक्षकार परेशान होते रहे। जिससे विभाग को राजस्व की हानि हुई है।
तहसीलदार सीएल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे न्यायालय नायब तहसीलदार महाराजपुर एवं न्यायालय तहसीलदार द्वारा विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की जा रही थी। इसी दौरान सब रजिस्ट्रार कार्यालय के मुख्य गेट पर लगे जनरेटर को चालू कर दिया गया। जिसके कंपन व तेज आवाज से शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा हो रहा था। परेशानी के बाद तहसीलदार देवरी द्वारा एक चपरासी को भेजकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय का जनरेटर बंद कराने के निर्देश दिए। लेकिन सब रजिस्ट्रार आरएन शाक्य द्वारा जनरेटर बंद न करने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया। इसके बाद तहसीलदार ने भी कार्यालय में पहुंचकर सब रजिस्ट्रार से बंद करने की बात कही। जिससे वह भड़क गए और दुव्र्यवहार करने लगे और सब रजिस्ट्रार ने अपना ओहदा बताते हुए कहा कि मैं भिंड-मुरैना का हूं जो मन आए वही करुंगा। तहसीलदार देवरी ने पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को एसडीएम देवरी और डिस्टिक रजिस्टर सागर को देते हुए बताया कि 24 अगस्त 2017 को जनरेटर हटाने के लिए जिला पंजीयक द्वारा सब रजिस्ट्रार को पत्र के माध्यम से निर्देशित गया था। इसके बाद भी उसे नहीं हटाया गया। तहसीलदार ने बताया कि जनरेटर न हटाए जाने से न्यायालीन काम एवं सूखा राहत का कार्य करने में व्यवधान पैदा हो रहा है। यहां आने वाले किसानों एवं आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सब रजिस्ट्रार का कहना है कि तहसीलदार द्वारा चपरासी भेज कर जनरेटर बंद करने के लिए प्रतिदिन कहा जाता है। बंद नहीं करने पर जनरेटर फिकवा देने की धमकी दी जाती है। जिसकी जानकारी एसडीएम देवरी को एवं महानिरीक्षक पंजीयक मध्यप्रदेश कार्यालय को पत्र भेजकर दी जा चुकी है। अब जब तक तहसीलदार द्वारा लिखित में जनरेटर चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तब तक ई-पंजीयन का कार्य बंद रखेंगे।
समझाइश दी जाएगी
-मामले की जानकारी लिी है। सब रजिस्टर को समझाइश देकर रजिस्ट्री का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं, तथा तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार को समझाइश देकर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनरेटर को अन्यत्र स्थापित करने के लिए पटवारी को निर्देश दिए हैं।
राकेश मोहन त्रिपाठी, एसडीएम देवरी