
रेलवे अंडरब्रिज के पास जलता हुआ कचरा
बीना. नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपनी सुविधा के लिए रोज कचरे में आग लगाते हैं। सुबह खुरई रोड, कच्चा रोड, खिमलासा रोड पर जगह-जगह आग जलती दिखती है। इससे सुबह-सुबह सैर पर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसकी जानकारी होने के बाद भी नपा अधिकारी कचरे में आग लगाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि कचरा कलेक्शन का काम प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। नपा कर्मचारियों का काम सिर्फ सड़कों पर झाडू लगाकर निर्धारित स्थान पर कचरा एकत्रित करना है, लेकिन वह एक जगह पर कचरा एकत्रित करने की जहमत नहीं उठाना चाहते। वह झाडू लगाकर 20-25 मीटर की दूरी पर छोटे-छोटे कचरे के ढेर लगाकर उनमें आग लगा देते हैं, इससे कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों की परेशानी तो कम हो जाती है, लेकिन हादसों का डर बना रहता है। कर्मचारी कचरे में आग लगाने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, इसमें खास बात तो यह है कि सुबह-सुबह सफाई मुकद्दम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने भी जाते हैं, लेकिन वह कचरा में आग लगने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते।
ट्रेचिंग ग्राउंड में अक्सर लगा देते हैं आग
बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में अक्सर आग लग जाती है, जिससे यहां भी वाहन चालकों को दिक्कत होती है। कई बार तो लोग धुआं के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
Published on:
21 May 2025 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
