शाहपुर. हजरत मौला अली मुश्किल कुशा बाबा का 43वां उर्स का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मंत्री गोपाल भार्गव थे। जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साथ ही मंत्री भार्गव ने नगर के दोनों मस्जिदों के इमाम एवं नगर के मंदिरों के सभी पुजारियों और नगर के उमरा करने वाले मुस्लिम भाइयों का सम्मान किया गया। इसके बाद कव्वालियों का प्रोग्राम शुरू किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमदों ने उपिस्थत रहकर लुत्फ उठाया।