भागवत कथा के पहले निकाली कलश यात्रा
सदर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्कटा मंदिर कथा स्थल पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में माताएं बहनें सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं।
भागवत कथा की कलश यात्रा निकली
पंडित शिवशंकर मिश्रा के निवास से भागवत कथा की कलश यात्रा प्रारंभ हुई, सागर. सदर स्थित उत्कटा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कथा की कलश यात्रा निकाली गई। पंडित शिवशंकर मिश्रा के निवास से भागवत कथा की कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो सदर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्कटा मंदिर कथा स्थल पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में माताएं बहनें सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। कथा व्यास बग्गी पर सवार थे। कलश यात्रा में रामकुमार तिवारी, महेश तिवारी, रणधीर प्रीतम सिंह ठाकुर, ओमकार दुबे, देवी दयाल दुबे, बद्री प्रसाद, राम रतन पटेरिया, श्याम सुंदर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / भागवत कथा के पहले निकाली कलश यात्रा