13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान के पीछे छिपकर बांट रहे गैस सिलेंडर

सोमवार की दोपहर 3.30 बजे नरसिंहपुर रोड पुरानी मकरोनिया में रहवासी मकान के पीछे छिपकर रसोई गैस के सिलेंडर वितरित किए जा रहे थे

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Sep 29, 2015

gas agency

gas agency

(फोटो:मकानों के पीछे वाहन खड़ा कर बाट रहे गैस सिलेंडर)

सागर(मकरोनिया).सोमवार की दोपहर 3.30 बजे नरसिंहपुर रोड पुरानी मकरोनिया में रहवासी मकान के पीछे छिपकर रसोई गैस के सिलेंडर वितरित किए जा रहे थे। हालांकि गैस एजेंसी के कर्मचारी पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद अग्निशामक यंत्र भी रखे थे। पत्रिका ने 'सड़क किनारे बांट रहे खतरा' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें गैस एजेंसी के कर्मचारी नरसिंहपुर रोड पर मीट मार्केट के पास बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को देते पाए गए थे।


इसके बाद से इस स्थान पर सिलेंडर बांटना बंद कर दिया गया, लेकिन सोमवार को रहवासी क्षेत्र अथवा मकान के पीछे सिलेंडर बांटे जाने की सूचना पर पत्रिका टीम ने जायजा लिया। कैमरा देखते ही कर्मचारी यहां-वहां होने लगे, पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। जिस स्थान पर सिलेंडर बांटे जा रहे थे वहां आसपास कई मकान थे। जबकि नियमानुसार रहवासी इलाके में 30 मीटर के दायरे में सिलेंडर से भरे वाहन खड़े करना गलत है।

कार्रवाई की जाएगी
वाहन से सीधे उपभोक्ता को सिलेंडर देना नियमानुसार नहीं है। रहवासी एरिया में 30 मीटर के दायरे में सिलेंडर से भरा वाहन खड़ा करना भी नियम विरुद्ध है। यदि ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
एसएन मिश्रा,सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी

नियमानुसार वितरण
हम नियमानुसार रसोई गैस का वितरण करा रहे हैं। एक बड़े वाहन में अधिकतम 1000 लीटर व आपे में 30-35 रसोई गैंस सिलेंडर ले जाए जा सकते हैं।
आनंद गुरु, सर्वोदय गैस एजेंसी, मकरोनिया