15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन वाइफाई से कनेक्ट न करें मोबाइल, इससे आपका डाटा चोरी होने का खतरा

साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस विभाग 'सेफ क्लिक' नाम से विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। मंगलवार को अभियान के तहत शहर व अंचल में कुल 41

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Feb 16, 2025

अभियान 'सेफ क्लिक'

सागर. साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस विभाग 'सेफ क्लिक' नाम से विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। मंगलवार को अभियान के तहत शहर व अंचल में कुल 41 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने 4680 लोगों को जागरूक किया। लोगों को बताया कि कभी भी ओपन सोर्स वाइफाई से अपना मोबाइल कनेक्ट न करें, ऐसा करने से आपका डाटा चोरी होने के साथ ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, मकरोरिया नगर पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी ने आकाशवाणी केंद्र के माध्यम से जिलेवासियों को साइबर अपराध व इससे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने शहर व ग्रामीणजनों को थाना स्तर पर कार्ययोजना अनुसार स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार व भीड़-भाड़ वाले अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से वीडियो दिखाए। लोगों को पोस्टर वितरित किए गए। इस दौरान शहर के एक्सीलेंस स्कूल में भी एडिश्रल एसपी लोकेश सिन्हा व गोपालगंज थाना प्रभारी ने पहुंचकर बच्चों व स्कूल स्टाफ को साइबर संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि जागरुकता ही अपराध से बचने का तरीका है।

- यह रखें ध्यान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल पर आने वाली एपीके फाइल को डाउनलोड और शेयर न करें। सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी हमेशा ऑन रखें, अकाउंट को लॉक करके रखें, जिससे कोई आपकी फोटो, वीडियो या अन्य जानकारी न चुरा सके। मोबाइल में जो भी एप डाउनलोड करके रखें हैं उन सभी की समय-समय पर परमिशन चैक करते रहें। यदि कोई फ्रॉड हो जाता है तो तत्काल टोल फ्री-नंबर 1930 पर कॉल करें।