18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dhsgsu : मारपीट के आरोपी को दी एेसी सजा, सुनकर रह जाएंगे हैरान

विवि ने अपनाया सख्त रुख

2 min read
Google source verification

सागर

image

Aakash Tiwari

Feb 09, 2018

Expelled from accused student university

dhsgsu convocation 2018 MA walking on passing the elephant

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि के बीएससी कम्प्यूटर एप्लीकेशन के दो छात्रों को प्रोक्टर प्रो. एपी दुबे ने जांच चलने तक विवि से निष्कासित कर दिया है। छात्रों पर आरोप है कि इनके द्वारा जूनियर छात्रों से विभाग में मारपीट की गई। विवाद की वजह प्रबंधन सीनियर छात्रों द्वारा 'यारÓ शब्द कहकर बात करना बताया जा रहा है। हालांकि इसके पीछे कुछ और कहानी बताई जा रही है। रोज डे के दिन छात्रों के बीच विवाद हुआ था।
प्रोक्टर प्रो. दुबे ने बताया कि बीएससी कम्प्यूटर एप्लीकेशन के छठे सेमेस्टर के छात्र अंकित ठाकुर और दूसरे सेमेस्टर के निखिल अवस्थी द्वारा जूनियर छात्रों से मारपीट की गई थी। गुरुवार सुबह चार छात्रों को प्रोक्टर के समक्ष पेश किया गया, जहां प्रारंभिक रूप से सीनियर छात्रों को दोषी पाया गया। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। तब तक दोनों छात्र विवि से निष्कासित रहेंगे।
जंगल में पकड़े गए आधा दर्जन छात्र-छात्राएं
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विवि में पिछले एक हफ्ते से प्रबंधन द्वारा घाट रोड पर सर्चिंग की जा रही है। इस दौरान कई छात्र-छात्राएं रोड के किनारे जंगलों में मिले हैं। गुरुवार को भी टीम ने सर्चिंग कर तीन छात्राओं और छह छात्रों को पकड़ा है। इनमें से एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। टीम ने मैनेजमेंट को सूचित कर छात्र के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। वहीं, विवि के छात्रों को एक मौका देते हुए दोबारा न पाए जाने की नसीहत दी गई। उधर, सीआईसीएफ के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग के लिए जल्द टीम गठित करने की बात कही है। घाट रोड पर मैनगेट का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से वहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं हो पाई है और यही कारण है कि यहां बाहरी छात्रों का दखल बढ़ रहा है।

हुक्का और शराब के साथ दो पकड़ाए
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विवि में असामाजिक तत्वों का दखल बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रोक्टर प्रो. एपी दुबे ने वाटर वक्र्स एरिया का निरीक्षण किया। यहां दो युवक मिले, जिनके पास बियर की बोतल और एक देसी हुक्का था। युवकों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को विवि बुलाया गया है। युवकों के पास से दस्तावेज जब्त किए गए हैं। प्रोक्टर दुबे ने बताया कि दोनों को फटकार लगाकर विवि तलब किया गया है।