
Dr RS Verma resigns from BCM superintendent
सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रभार पर चल रहे अधीक्षक के पद को नियमित करने की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही विज्ञापन जारी कर साक्षात्कार के जरिए अधीक्षक का पद भरा जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में लागू किया गया है। बीएमसी में फिलहाल अधीक्षक का कार्यभार प्रभारी के रूप में सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ.आरएस वर्मा संभाल रहे थे। सूत्रों की मानें तो डॉक्टर वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है, हांलाकि अभी इसकी पुष्टि बीएमसी प्रबंधन द्वारा किया जाना शेष है। जानकारी के अनुसार बीएमसी प्रबंधन 2 से 3 दिन में विज्ञापन जारी कर सकता है।
कमिश्नर की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे
अधीक्षक पद की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कमिश्नर की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। इसमें प्रदेश से निर्धारित योग्यता के तहत कोई भी आवेदन कर सकता है। साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवार अधीक्षक का
पद संभालेगा।
बंद करना नहीं चाहते प्राइवेट प्रैक्टिस
सूत्रों की मानें तो करीब1 माह पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग की पीएस राधेश्याम जुलानिया ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ सर्किट हाउस में सामान्य चर्चा की थी। इसमें डीन डॉ.जीएस पटेल और बीएमसी अधीक्षक डॉ.आरएस वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। यहां पीएस ने वर्मा से कहा था कि आप प्रैक्टिस करो या फिर अधीक्षक पद से इस्तीफा दे दो। माना जा रहा है कि वर्मा प्रैक्टिस बंद करना नहीं चाहते हैं और शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर अधीक्षक पद के लिए एमएचए (मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) डिग्री की अनिवार्यता भी इसके पीछे वजह बताई जा रही है।
शासन के निर्देश के तहत जिन मेडिकल कॉलेज में अधीक्षक का पद प्रभारी के रूप
में है वहां नियमित नियुक्तियां की जाना है। यह पद निर्धारित
प्रक्रिया और साक्षात्कार के द्वारा भरा जाएगा।
डॉ.जीएस पटेल, डीन
Published on:
21 Nov 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
