शहर के मुख्य मार्गों पर बनी नालियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर सामान रख लिया गया है, जिससे यहां सफाई नहीं हो पाती है। नालियों में गंदगी भरी होने से बदबू आती है और बारिश में गंदगी सड़कों पर बहती है। शिकायतों के बाद साल में एक या दो बार ही यहां सफाई होती है। नालियां जाम होने के कारण पहली बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है।
नालों का सफाई कार्य शुरू करा दिया गया है। बड़े नालों के साथ-साथ छोटी नालियों की भी सफाई कराई जाएगी।
आरपी जगनेरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बीना