शहर में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाली एवी इंफ्रा कंपनी कुरुआ के पास एफएसटी प्लांट पर कचरा फेंक रही है और कचरा बाहर ने जाने से उसे जलाया जा रहा है। जब नपाध्यक्ष और एसडीएम सुबह निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्हें भी कचरा जलता हुआ मिला। जिसपर कंपनी को एक सप्ताह का समय दिया है। इसके बाद कंपनी को हटाकर ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश एसडीएम ने दिए। अध्यक्ष ने पूरा कचरा हटाने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने चौराहे पर लगे हाथ ठेले, अस्थायी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुकानों के सामने लगे टीन शेडों को हटाने के लिए कहा है, जिससे बाहर तक फैला अतिक्रमण हट सके और हादसों की भी आशंका न रहे।
खिरिया वार्ड में बन रहे नाले का एस्टीमेट बनाया जा रहा है, क्योंकि पिछली बार 115 मीटर की जगह 80 मीटर का नाला कर दिया गया था। साथ ही सफाई कर्मचारियों, कंपनी को एक सप्ताह का समय सफाई व्यवस्था सुधारने दिया है और फिर भी सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए हैं।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना