
इस जगह पर पानी पिया तो हो जाएगा टाइफाइड
सागर. राजघाट बांध से सप्लाई होने वाला पानी कितना खतरनाक है, इसकी बानगी इतवारी टोरी वार्ड से सामने आई है, जहां पर एक ही परिवार के ४ लोग टाइफाइड की चपेट में आ गए। कुछ दिन इलाज कराने के बाद जब डॉक्टर ने साफ-स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी तब जाकर दुबे परिवार को यह बात समझ आई कि बीमारी की असल वजह राजघाट से सप्लाई हुआ दूषित पानी है, जिसका परिजन लगातार सेवन कर रहे थे। हालांकि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि बांध से सही ट्रीटमेंट के बाद भी जलापूर्ति की जा रही है। पीडि़त परिजन संतोष दुबे सोनू ने बताया कि उन्होंने इस बात की शिकायत निगम के जिम्मेदारों से भी की है लेकिन वे यह बात मानने को तैयार ही नहीं है कि शहर में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है।
शहर भर से आ रहीं शिकायतें
जल सप्लाई को लेकर शहर के लगभग हर क्षेत्र से शिकायतें आ रहीं हैं। बीते करीब दस दिनों से बारिश न होने के कारण अब राजघाट बांध में पानी भी स्थिर हो गया है फिर भी निगम का जलप्रदाय विभाग शहर को साफ-स्वच्छ पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है।
इधर मच्छर कर रहे परेशान
तय गाइडलाइन के मुताबिक निगम प्रशासन को शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू कर देना चाहिए था लेकिन निगम का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में लगातार लापरवाही कर रहा है। खाली प्लाटों पर बारिश का पानी जमा है जिनको भी अब तक नोटिस जारी करने तक की कार्रवाई भी नहीं की गई है। इसके साथ ही नाले-नालियों की सफाई के बाद वहां पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।
Published on:
27 Jul 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
