
Drone cctv monitoring Eid festival
राहतगढ़. थाना प्रांगण में आगामी त्योहर ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों में त्योहार को लेकर अपने-अपने विचार सांझा किए। बैठक में एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि ईद पर ड्रोन केमरा से पूरे नगर सहित आसपास के क्षेत्र पर भी नजर रखी जाएगी। हाजी मुन्ना चैधरी ने कहा कि हमारा नगर हमेशा से गंगा-जमना की तहजीव रहा है, लेकिन कुछ आसामाजिक तत्व पूरे समाज को बदनाम कराते है। ऐसे आसामाजिक तत्वों पर प्रशासन भी नजर रखे। हम लोग भी नजर रख रहे है। ईद का त्योहार आपसी सद्भावना के साथ मनाया जाएगा। यूसुफ पार्षद ने कहा कि ईद के दिन झण्डा चौक से जुलूस भी निकाला जाएगा। जुलूस बस स्टैंड स्थित मजार पर सम्पन्न होगा। सांसद प्रतिनिधि सलीम रंगरेज ने कहा कि त्योहार आपसी सद्भावना के लिए होते है। इस मौके पर गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में विनोद ओस्वाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालमियां, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोपालप्रसाद अहिरवार, यूसुफ उस्ताद, संतोष कुमार जैन, नंदकिशोर भारती, सलाम पार्षद, केके तिवारी, सीताराम पटैल, शाहिद, मुन्ना कुरैशी, फहीम कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रशासन की ओर से एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बाईएस तौमर, एसडीओपी रघुप्रसाद, थाना प्रभारी राजेश बंजारे, एसआई कमलेश साहू, एसआई महेन्द्र सिंह, एसआई बवीता सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश खटीक, सुनील विश्वकर्मा, एनपी तिवारी उपस्थित रहे।
बुधवार को ईद, मांगेंगे अमन-चैन की दुआ
सागर में 22 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी। बुधवार को रोयत हिलाल कमेटी की बैठक कटरा स्थित जामा मस्जिद में शहर मुफ्ती तारिक अनवर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ईद के चांद और नमाज का वक्त तय करने पर चर्चा की गई।
सदस्य वकील अहमद ने बताया कि बुधवार को ईद मनाई जाएगी। बैठक में हाफिज नासिर, हाफिज हनीफ, हाफिज इसरार, मौलाना जुबैर, मौलाना शाखरुख और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यहां इस समय पर होगी नमाज
लेहदारा नाका स्थित ईदगाह - सुबह 8.30 बजे - तारिक मुफ्ती अनवर
कटरा जामा मस्जिद - सुबह 9.00 बजे - मौलाना मुर्तिर्उरहमान
केंद्रीय जेल - सुबह 8.30 बजे - हाफिज
मोहम्द शफीक
Published on:
20 Aug 2018 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
