11 हजार अधिक किसानों के पंजीयन
2425 समर्थन मूल्य और 175 रुपए बोनस के लिए इस वर्ष करीब 11 हजार अधिक किसानों ने पंजीयन कराया था। 177 केंद्रों पर खरीदी भी खूब हो रही है। 39305 किसान गेहूं बेच चुके हैं, जबकि अभी भी 45522 किसानों की स्लॉट बुकिंग बनी हुई है।फैक्ट फाइल
334030 मीट्रिक टन खरीदी283520 मीट्रिक टन परिवहन हो गया
90 प्रतिशत परिवहन हुआ गेहूं स्वीकृत
868 करोड़ रुपए खरीदी मात्रा पर देय राशि
660 करोड़ रुपए स्वीकृत मात्रा पर देय राशि
475 करोड़ रुपए मात्र किसानों को भुगतान हुआ
– कृष्णपाल ठाकुर, किसान।
– ज्योति बघेल, जिला आपूर्ति नियंत्रक।