
Electrical wire in a storm, tree fell on the wall
बीना. मंगलवार की शाम में चली आंधी से शिवाजी वार्ड में एक पेड़ टूटकर मकान व बिजली के तार पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई भी आसपास नहीं था, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे तेज आंधी में शिवाजी वार्ड में लगा करीब चालीस साल पुराना पेड़ टूटकर साबिर खान के घर पर गिर गया, जिससे उसकी दीवार टूट गई। पेड़ की डाल पहले बिजली के तारों पर गिरी थी, जिससे खंभा टेड़ा हो गया और तार गिरने से आसपास करंट फैल गया थी। लोगों ने समय रहते खतरे को भांपते हुए बिजली कंपनी को सूचित कर बिजली सप्लाई बंद करवा दी, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी। जिस समय पेड़ गिरा था उस समय लोग घरों में थे और पेड़ के पास कोई नहीं था, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। इसके बाद सुधार कार्य किया गया। पास में रहने वाले रोहित सेन ने बताया कि कई सालों से बिजली खंभा खराब है। नीचे से खंभा खराब होने की सूचना बिजली कंपनी को भी दी जा चुकी है, लेकिन वहां केवल क्लेम्प लगाकर उसे खड़ा किया गया है। जिससे हरदम लोगों को खतरा रहता है फिर भी इसे बदला नहीं गया है।
Published on:
18 May 2021 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
