13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी में बिजली के तार, दीवार पर गिरा पेड़, टल गया बड़ा हादसा

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हो सकी बिजली सप्लाई चालू

less than 1 minute read
Google source verification
Electrical wire in a storm, tree fell on the wall

Electrical wire in a storm, tree fell on the wall

बीना. मंगलवार की शाम में चली आंधी से शिवाजी वार्ड में एक पेड़ टूटकर मकान व बिजली के तार पर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई भी आसपास नहीं था, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे तेज आंधी में शिवाजी वार्ड में लगा करीब चालीस साल पुराना पेड़ टूटकर साबिर खान के घर पर गिर गया, जिससे उसकी दीवार टूट गई। पेड़ की डाल पहले बिजली के तारों पर गिरी थी, जिससे खंभा टेड़ा हो गया और तार गिरने से आसपास करंट फैल गया थी। लोगों ने समय रहते खतरे को भांपते हुए बिजली कंपनी को सूचित कर बिजली सप्लाई बंद करवा दी, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी। जिस समय पेड़ गिरा था उस समय लोग घरों में थे और पेड़ के पास कोई नहीं था, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। इसके बाद सुधार कार्य किया गया। पास में रहने वाले रोहित सेन ने बताया कि कई सालों से बिजली खंभा खराब है। नीचे से खंभा खराब होने की सूचना बिजली कंपनी को भी दी जा चुकी है, लेकिन वहां केवल क्लेम्प लगाकर उसे खड़ा किया गया है। जिससे हरदम लोगों को खतरा रहता है फिर भी इसे बदला नहीं गया है।