24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी राशनकार्ड बनाने वाला कर्मचारी निलंबित

राज्यपाल के मृत बेटे का 500 रुपए में बनाया था राशनकार्ड। महापौर अभय दरे ने बताया कि कर्मचारी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 30, 2015

demo pic

demo pic

(फोटो कैैप्शन:पांच सौ रुपए में बना फर्जी राशन कार्ड।)

सागर।प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के मृत बेटे शैलेष यादव का 500 रुपए में फर्जी राशनकार्ड बनाने वाले नगर निगम के कर्मचारी कमलेश कोरी को निलंबित कर दिया गया है। महापौर अभय दरे ने बताया कि कर्मचारी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है।

राज्यपाल के मृत बेटे का बना दिया राशन कार्ड
पत्रिका ने 27 अक्टूबर को नगर निगम में राशनकार्ड बनाने में हो रहे भारी फर्जीवाड़े को प्रमुखता से उजागर किया था। पत्रिका ने बताया था कि किस तरह राज्यपाल के मृत बेटे का राशन कार्ड मात्र पांच सौ रुपए में बना दिया गया। कार्ड जारी होने तक न तो क्षेत्रीय कर निरीक्षक अथवा एआरआई कार्ड में बताए गए स्थान पर सत्यापन करने पहुंचे और न ही स्थानीय पार्षद से अनुशंसा कराई गई थी।

खुलासा होने के बाद निगम में मचा हड़कंप
निगम कर्मचारियों द्वारा महज दो दिन में बनाए राशन कार्ड में दर्शाया गया कि शैलेष यादव शिवाजी वार्ड क्रमांक पांच की परमानंद कॉलोनी में रहते हैं। उनके साथ पत्नी तृप्पि, बेटी सुलोचना और बेटा शाश्वत भी है। शैलेष का खाता नंबर 3210 है। चंद रुपयों की खातिर नगर निगम में एक रैकेट राशन कार्ड समेत अन्य सुविधाएं दे रहा था। इसमें निगम परिसर स्थित फोटोकॉपी दुकान के संचालक और संबंधित शाखा के भृत्य लिप्त थे। यह खुलासा होने के बाद निगम में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें

image