9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO इस गांव में ऐेसे मनाई होली, एक हुए छोटे बड़े सब

नगड़िया की धुन पर फागों का आनंद, देखते रह जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
Enjoying Holi Dance Singing Playing

Enjoying Holi Dance Singing Playing

जरूवाखेड़ा. नगर मे रंगों का त्योहार होली गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। बाजार से सुबह से हर गलियारो में चहल-पहल रही। लोगों ने जमकर गुलाल की खरीददारी की। बच्चों ने भी पिचकारी गुब्बारे वा मुखौटे की खरीद की। देर शाम ग्राम में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन किया गया।


ग्राम के बाजार बस स्टैड झंडापुरा नयाखेडा मे रौनक देखने को मिली। आलम यह था कि बडो़ं से लेकर छोटे बच्चे तक ने एक दूसरों के लिए रंग गुलाल लगाई और और रंग डाल कर गुब्बारे फेकते हुऐ नजर आए। दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई और होली के पर्व का जमकर मजा लेने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

बरसों से होली के पर्व पर चली आ रही बुंदेली गायन की प्रथा पर जमकर नाचे जिसमे बुंदेली प्रथा के अनुसार होली का दहन की राख उठाकर सभी मंदिरों में ढोल नगाड़ों के साथ धार्मिक फागे गीत गाते हुए देवी देवताओं को राख चढ़ाई गई और एक फिर दूसरों को लगाकर देसी फागों का आनंद लिया और प्रसाद वितरण किया गया।