शहर में 58 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन शासकीय भवन सिर्फ एक ही है। शेष केन्द्र किराए के मकान में संचालित हो रहे हैं। किराया कम होने से छोटे-छोटे कमरों में चल रहे केन्द्रों में अच्छे से बैठने की सुविधाएं भी नहीं हैं। शहर में शासकीय जमीन न होने से केन्द्र बनने में परेशानी आ रही है।
आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पूरा कराने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है। कुछ पूर्व सरपंचों ने राशि भी निकाल ली है, लेकिन काम नहीं कराया है।
एसएल कुरेले, सीइओ, जनपद पंचायत, बीना