8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूजर का पेज हैक, डेढ़ साल बाद आईटी कोर्ट से मिला न्याय, फेसबुक पर 10 लाख का जुर्माना!

MP News: फेसबुक यूजर का पेज हैक, डेढ़ साल बाद मिला न्याय, अब IT Court ने दिलाया न्याय, यूजर ने की 10 लाख जुर्माने की मांग

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjana Kumar

May 15, 2025

Facebook User IT court Justice

MP News Facebook User IT court Justice: फेसबुक को यूजर्स की अनदेखी पड़ी भारी, IT Cort से मिला न्याय

MP News: एक यूजर का फेसबुक पेज हैक हो गया। पेज का एक्सिस पाने के लिए उन्होंने फेसबुक में कई बार शिकायत की। डेढ़ साल तक पेज हैक रहा। जब सुनवाई नहीं हुई तो यूजर ने आइटी कोर्ट की शरण ली। यह प्रदेश का पहला मामला है, जब ऐसे मामले में यूजर को इंसाफ मिला। यूजर को पेज का एक्सिस मिला और अब फेसबुक से 10 लाख रुपए का हर्जाना यूजर ने मांगा है। मामले की सुनवाई जारी है।

एमपी के सागर जिले का मामला

मामला सागर जिले में निजी यूनिवर्सिटी के संचालक अनिल तिवारी का फेसबुक पेज का है। तिवारी ने 2023 में भाजपा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा। टिकट के लिए पार्टी ने खास क्राइटेरिया तय की थी। इसमें सोशल मीडिया एक्टिविटी भी शामिल थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बढ़ाई तो फेसबुक पेज पर 1.84 लाख फॉलोअर्स हो गए। उन्हें टिकट तो नहीं मिला, लेकिन 15 दिसंबर 2023 को पेज हैक हो गया। उन्होंने फेसबुक को कई शिकायतें की, मेल भेजे, पर एक साल तक कोई जवाब नहीं मिला। तब उन्होंने आइटी कोर्ट में याचिका दायर की।

हो दिक्कत, तो यहां करें शिकायत

आइटी एक्ट 2000 के तहत हर राज्य में आइटी कोर्ट या कोर्ट ऑफ एडज्युकेटिंग ऑफिसर की स्थापना की गई है। भोपाल में यह कोर्ट वल्लभ भवन स्थित आइटी विभाग में है। यहां साइबर अपराध, डेटा चोरी, पेज हैक होने जैसी समस्याओं का निपटारा होता है। प्रदेश के आइटी सचिव यहां जज होते हैं।

ये कहता है कानून


किसी का सोशल मीडिया अकाउंट गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, तो यह अपराध है। ऐसे में पीड़ित न्याय के लिए आईटी कोर्ट जा सकता है।

मामला आइटी कोर्ट में

यह मामला आइटी कोर्ट में आया था। अनिल तिवारी ने आवेदन किया था। उसे एक्टिस मिल गया है। आवेदक ने हर्जाना के लिए आवेदन दिया है। केस अभी चल रहा है।

संजय दुबे, एसीएस आइटी डिपार्टमेंट

ये भी पढ़ें: 62 साल से एमपी में रह रहा चीन का भूतपूर्व सैनिक और उसका परिवार, अब लटकी निर्वासन की तलवार

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से एमपी में एंट्री करेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून, रिकॉर्ड तोड़ बारिश की उम्मीद