एमपी के सागर जिले का मामला
मामला सागर जिले में निजी यूनिवर्सिटी के संचालक अनिल तिवारी का फेसबुक पेज का है। तिवारी ने 2023 में भाजपा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा। टिकट के लिए पार्टी ने खास क्राइटेरिया तय की थी। इसमें सोशल मीडिया एक्टिविटी भी शामिल थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बढ़ाई तो फेसबुक पेज पर 1.84 लाख फॉलोअर्स हो गए। उन्हें टिकट तो नहीं मिला, लेकिन 15 दिसंबर 2023 को पेज हैक हो गया। उन्होंने फेसबुक को कई शिकायतें की, मेल भेजे, पर एक साल तक कोई जवाब नहीं मिला। तब उन्होंने आइटी कोर्ट में याचिका दायर की।हो दिक्कत, तो यहां करें शिकायत
आइटी एक्ट 2000 के तहत हर राज्य में आइटी कोर्ट या कोर्ट ऑफ एडज्युकेटिंग ऑफिसर की स्थापना की गई है। भोपाल में यह कोर्ट वल्लभ भवन स्थित आइटी विभाग में है। यहां साइबर अपराध, डेटा चोरी, पेज हैक होने जैसी समस्याओं का निपटारा होता है। प्रदेश के आइटी सचिव यहां जज होते हैं।ये कहता है कानून
किसी का सोशल मीडिया अकाउंट गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, तो यह अपराध है। ऐसे में पीड़ित न्याय के लिए आईटी कोर्ट जा सकता है।