23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर कलेक्टर की बनाई फर्जी फेसबुक आइडी, शिकायत के बाद लॉक

लोगों को भेजी जा रही थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश, बोले- आम लोग सतर्क रहें सागर. सागर कलेक्टर संदीप जीआर के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा खुद कलेक्टर ने पकड़ा और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर सेल को दी और कार्रवाई के […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jul 02, 2025

फर्जी फेसबुक आइडी

फर्जी फेसबुक आइडी

लोगों को भेजी जा रही थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश, बोले- आम लोग सतर्क रहें

सागर. सागर कलेक्टर संदीप जीआर के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा खुद कलेक्टर ने पकड़ा और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर सेल को दी और कार्रवाई के निर्देश दिए। सागर कलेक्टर से जुड़ा मामला होने के कारण साइबर एक्सपर्ट हरकत में आए और उन्होंने सबसे पहले फर्जी फेसबुक आइडी को लॉक किया और पड़ताल शुरू की। सोशल मीडिया के दौर में कोई बहकावे में न आए इसलिए कलेक्टर संदीप जीआर ने आम लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि उक्त फर्जी आइडी से की गई किसी भी पोस्ट, फोटो या वीडियो को सत्य न मानें। साथ ही किसी भी पोस्ट में इस फर्जी आइडी को टैग न करें। केवल आधिकारिक और प्रमाणित स्रोतों पर ही भरोसा करें।

फर्जी आइडी में थे 604 फ्रेंड

संदीप जीआर के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक आइडी में 604 फ्रेंड शो हो रहे हैं। आइडी इमेज में कलेक्टर की फोटो लगी थी और वॉल पर कुछ युवाओं के साथ कलेक्टर खड़े दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई लोगों को फर्जी आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही थी।