8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किसानों को मिली बीमा राशि से आ रहा सिर्फ झुनझुना, कैसे करेंगे परिवार का भरण-पोषण

किसानों ने मांगों को लेकर आंबेडकर तिराहे पर किया प्रदर्शन, मांगें पूरी ना होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

2 min read
Google source verification
Farmers are getting only a small amount from the insurance money

प्रदर्शन करते हुए किसान, बीमा राशि से आया झुनझुना दिखाते हुए

बीना. आंबेडकर तिराहा पर किसानों ने शुक्रवार की दोपहर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन किसान नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह के नेतृत्व में किया गया। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य चार मांगें किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए, बाढ़ व बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कराने, राहत राशि और बीमा राशि दिलाने की हैं। फसलों के साथ-साथ बारिश से मकान, कुआं भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका भी सर्वे नहीं हुआ है। क्षेत्र में खाद के लिए किसान भटक रहे हैं, लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नही हैं। किसानों के हित करने की बात कहकर भाजपा में गईं विधायक भी किसानों को भूल गई हैं। धरना स्थल के सामने से वह कार से निकली, लेकिन उन्होंने किसानों की समस्या जानना भी उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि शहर का कचरा डालने जगह नहीं मिल रही है, मुख्य मार्गों पर शौचालय नहीं हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अच्छे अधिकारी यहां कार्य नहीं कर पा रहे हैं, उनका तबादला करा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रावास में बच्चियों को घुने गेहूं के आटा की रोटी दी जा रही हैं, एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री खिला रहे हैं। छात्रावास की वॉर्डन विधायक की बहन बताई जा रही हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस अवसर पर उमा नवैया, बबलू राज, नरेन्द्र ठाकुर, अशोक परिहार सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

चोरियों के नहीं हो रहे खुलासे
किसान नेता ने कहा कि शहर में चोरियों की घटना बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम हैं। नईबस्ती निवासी दीपा अहिरवार के मकान से चोरी हुई है और वह कई जगह शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही एक किसान के तीन लाख रुपए चोरी हुए थे, उसका भी अभी तक कोई पता नहीं चला है।

रीढ़ की हड्डी तोड़ रही है भाजपा
शहर कांंग्रेस अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, लेकिन भाजपा सरकार रीढ़ तोडऩे का काम कर रही है। किसानों को उनकी मेहनत के रुपए नहीं मिल पा रहे हैं। बीमा राशि इतनी दी जा रही कि सिर्फ झुनझुना खरीद सकते हैं। प्रदेश में किसान, युवा परेशान हैं, आत्महत्या कर रहे हैं। महिला उत्पीडऩ के मामले बढ़ रहे हैं।

महिला हुई बेहोश
चोरी के मामले में कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन में शामिल होने आई महिला दीपा अहिरवार की तबियत बिगडऩे से बेहोश हो गई थीं। लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर कम होने की बात कही।