
पीओएस मशीन से पर्ची काटते हुए
बीना. कृषि उपज मंडी में बुधवार से इ-मंडी योजना शुरू हुई है और प्रवेश, डाक पर्ची पीओएस मशीन से बनाई गईं। इस प्रक्रिया से किसान और व्यापारी सभी संतुष्ट हैं। पहले दिन सिर्फ एक मशीन से ही कार्य किया गया।
योजना के तहत किसान की पीओएस मशीन पर प्रवेश पर्ची बनाई गई और फिर डाक के दौरान मशीन से उपज, दाम व व्यापारी का नाम दर्ज कर पर्ची किसान को दी गई। इसके बाद तौल भी मशीन से ही ऑनलाइन दर्ज की गई। इ-मंडी योजना के संबंध में व्यापारियों ने बताया कि इसके शुरू होने से उन्हें आसानी होगी। पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज होने से पोर्टल पर सिर्फ हम्माली दर काटकर किसान को भुगतान की पर्ची देनी होगी। पहले पहले पर्ची काटनी पड़ती थी और फिर पोर्टल पर पूरी जानकारी दर्ज करते थे। वहीं, किसान भी इस योजना से संतुष्ठ हैं, क्योंकि उनकी पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज हो रही है, जो वह एप के माध्यम से देख सकते हैं। मंडी कर्मचारियों ने बताया कि अभी एक मशीन मंडी प्रबंधन के पास है और सीजन में पर्याप्त मशीनें आ जाएंगी।
पचास किसानों की खरीदी उपज
बुधवार को पचास किसान उपज लेकर मंडी आए थे और सभी किसानों की प्रवेश, डाक पर्ची मशीन से ही बनाई गईं। इसके अलावा आगे की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही हुई।
Published on:
02 Jan 2025 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
