7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने कहा रिफाइनरी से निकली किसी गैस के कारण फसलों पर पड़ा असर

आज एसडीएम से करेंगे शिकायत, जांच कराने की मांग

2 min read
Google source verification
Farmers said that the crops were affected due to gas coming out of the refinery.

पीली पड़ी फसल

बीना. रिफाइनरी के आसपास कुछ गांवों में अचानक फसल पीली पड़ रही है और पत्ते सूख रहे हैं। इसका कारण किसान रिफाइनरी प्लांट से दो दिन पहले निकली किसी गैस का असर बता रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम मूडरी, बिल्धई, नहरोन, भांकरई, बम्हौरी केला आदि गांवों में मसूर की फसल पीली पडऩे लगी है और पत्ते झड़ रहे हैं। गेहूं की फसल भी ऊपर से सूख रही है, जिससे किसान चिंतित हैं। किसान अभय ठाकुर ने बताया कि तीन दिन पहले गैस की बदबू आई थी और उसके बाद ही फसल पर यह असर दिखा है। किसान फूलसिंग ने बताया कि रिफाइनरी के किसी केमिकल का असर फसलों पर हुआ है। पत्तों पर सफेद धब्बे भी बने हैं, इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि फसल का उत्पादन प्रभावित होगा। किसान अंकित ठाकुर, गोलू ठाकुर, रविन्द्र सिंह, जगभान आदि ने बताया कि यदि फसल इसी स्थिति में रही, तो फूल, फलियां भी नहीं आएंगी, जिससे किसानों को नुकसान होगा। इस संबंध में आज किसान एसडीएम, कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

रिफाइनरी कोई हानिकारक पोड्क्ट नहीं बनाती है
सीनियर मैनेजर एचआर केपी मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि रिफाइनरी में ऐसा कोई पोड्क्ट नहीं बनता है, जो किसी को नुकसान पहुंचाए। रिफाइनरी से फसल खराब होने जैसी कोई संभावना ही नहीं है।

जल भराव या रसायन का हो सकता है प्रभाव
कृषि वैज्ञानिक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि फसल की तस्वीरें देखकर लग रहा है कि जल भराव या किसी रसायन का प्रभाव हुआ है। सही जानकारी फसल निरीक्षण और जांच के बाद ही मिल पाएगी कि किस कारण से फसल इस स्थिति में पहुंची है।

कराएंगे जांच
फसल खराब होने की कोई शिकायत नहीं आई है और यदि ऐसा कुछ हुआ है, तो कृषि विभाग के अधिकारियों को भेजकर जांच कराई जाएगी।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना