21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट के सामने ही आपस में भीड़ गए बाप-बेटा, जमीन बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

mp news: जमीन और दौलत की भूख रिश्ते खराब कर देती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के सागर में, जहां जमीन बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र कोर्ट के सामने ही झगड़ने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

Apr 26, 2025

father and son started fighting in front of the sagar district court over land division in mp

land division dispute: मध्य प्रदेश के सागर में जमीन बंटवारे की बात को लेकर जिला न्यायालय के बाहर पिता-पुत्र के बीच मारपीट हो गई। पुलिस से की शिकायत में दोनों न एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

इस वजह से हुई मारपीट

पुलिस के अनुसार राहतगढ़ थाना क्षेत्र के मुहासा गांव निवासी 73 वर्षीय रामकेश पुत्र गोवंदी प्रसाद राय ने शिकायत में बताया कि वह जमीन संबंधी बंटवारे का केस लगाने सागर आए थे। दोपहर करीब 2 बजे न्यायालय के पास हनुमान मंदिर के सामने आवेदन बनाने को लेकर वकील से बात कर रहा था। उसी दौरान बेटा नीरज राय आया और बंटवारे की बात को लेकर गालियां देने लगा। मना करने पर नीरज ने गले में पड़ी तोलिया पकड़कर जोर से खींच और मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - सस्ता हुआ गेहूं, फसल अच्छी होने से गिरे शरबती के दाम, जानें ताजा भाव

अपने पिता को मारी लात

बुजुर्ग ने बताया कि नीरज ने उन्हें प्राइवेट पार्ट के ऊपर और पेट में लात मारी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी बेटा पूरी जमीन उसके नाम न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। यहीं 30 वर्षीय बेटे नीरज राय ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि यह पत्नी अंकिता व बच्चे के साथ जमीन बंटवारे का केस लगाने आया था। वहीं पर पिता रामकेश राय आए और बंटवारे में हिस्सा न देने की बात को लेकर गालियां देने लगे। इसके बाद सीने में लात मारी। बीच-बचाव करने आई पत्नी से भी मारपीट की।