scriptप्लेटफॉर्म के टूटे टाइल्स से हादसे का डर, फंसकर गिर रहे यात्री, पढ़ें खबर | Fear of collision with broken tiles of platform, trapped passengers | Patrika News
सागर

प्लेटफॉर्म के टूटे टाइल्स से हादसे का डर, फंसकर गिर रहे यात्री, पढ़ें खबर

अधिकारियों की उदासीनता से हो सकता है बड़ा हादसा

सागरJul 14, 2019 / 09:15 pm

anuj hazari

 Fear of collision with broken tiles of platform, trapped passengers

Fear of collision with broken tiles of platform, trapped passengers

बीना. रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की उदासीनता से किसी दिन बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि प्लेटफॉर्म पर टूटे टाइल्स के कारण यहां पर यात्री जल्दबाजी में फंसकर गिर जाते हैं। यदि कोई यात्री टे्रन की चपेट में आ गया तो उसकी जान भी जा सकती है। इस वर्ष रेलवे स्टेशन पर दर्जनों ऐसे कार्य हैं जिन्हें अभी तक पीडब्ल्यूआई के लिए पूरा कर लेना चाहिए था, लेकिन उनको किसी भी कार्य को कराने में कोई दिलचस्पी नहीं। स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़कर बाकी सभी प्लेटफॉर्म पर लगे कई टाइल्स उखड़ गए हैं। जिसके कारण हमेशा यहां पर लोगों को जान का खतरा बना रहता है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी रेलवे के आलाधिकारियों को नहीं है, लेकिन फिर भी काम क्यों नहीं कराया जा रहा है यह बड़ा सवाल है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कैंटीन के पास कई दिनों से बहुत बड़े हिस्से में टाइल्स टूट गए हैं और जमीन में धंस गए हैं। जब टे्रन आने पर यात्री वहां से निकलते हैं तो उसमें फंसकर गिरने का डर बना रहता है। यदि जरा सी भी चूक यहां हो जाती है तो किसी की जान भी जा सकती है, लेकिन अधिकारियों को इस बात से कोई सरोकार नहीं है।
बुङ्क्षकग ऑफिस में भी यही हाल
बुङ्क्षकग ऑफिस में भी बारिश होने में जगह-जगह से पानी टपक रहा है वहीं यात्रियों को बैठने के लिए लगी कुर्सियों के टाइल्स भी निकल गए हैं। जिन्हें सही नहीं किया गया है। जबकि डीआरएम व एडीआरएम तक बीना स्टेशन का निरीक्षण करके जा चुके हैं, लेकिन उन्होंने ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

Home / Sagar / प्लेटफॉर्म के टूटे टाइल्स से हादसे का डर, फंसकर गिर रहे यात्री, पढ़ें खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो