सागर।अग्रिहादसों में करोड़ों रुपए स्वाहा होने से बचाने में अपनी ताकत झोंकने वाले दमकल विभाग को लाखों रुपए की चपत लगने के आसार बन रहे हैं। यह राशि अग्रिशमन विभाग को बतौर व्यय प्रतिपूर्ति दी जानी थी। विभाग द्वारा वर्ष 2012 से लगातार उक्त राशि की मांग जिला प्रशासन से की जा रही है। दरअसल, नगर निगम सीमा के बाहर अग्रिहादसों की रोकथाम के लिए निगम के दमकल वाहन का इस्तेमाल हेतु अग्रिशमन सेवा प्रतिपूर्ति के प्रावधान हैं।