24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम अग्रिशमन सेवा राशि से वंचित दमकल विभाग

कागजों में अटकी साढ़े 6 लाख की वसूली। मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1956 एवं 1961 के प्रावधान अनुसार नगरीय निकाय की सीमा से बाहर अग्रिशमन सेवाओं का दायित्व नगरीय निकायों को सौंपा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 29, 2015

demo pic

demo pic

सागर।अग्रिहादसों में करोड़ों रुपए स्वाहा होने से बचाने में अपनी ताकत झोंकने वाले दमकल विभाग को लाखों रुपए की चपत लगने के आसार बन रहे हैं। यह राशि अग्रिशमन विभाग को बतौर व्यय प्रतिपूर्ति दी जानी थी। विभाग द्वारा वर्ष 2012 से लगातार उक्त राशि की मांग जिला प्रशासन से की जा रही है। दरअसल, नगर निगम सीमा के बाहर अग्रिहादसों की रोकथाम के लिए निगम के दमकल वाहन का इस्तेमाल हेतु अग्रिशमन सेवा प्रतिपूर्ति के प्रावधान हैं।

ऑडिट ने लगाई आपत्ति
लाखों रुपए का भुगतान अटकने के कारण लगातार ऑडिट आपत्तियों का सामना दमकल विभाग को करना पड़ रहा ह। 2012 से सितंबर 2015 तक अग्रिहादसों का रोकने के बदले नगर निगम के दमकल विभाग ने प्रशासन से 6 लाख 49 हजार 350 रुपयों का देयक प्रस्तुत किया है। इस अवधि में लगातार पत्राचार के बावजूद प्रशासन द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।


जानिए, क्या है मामला
मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1956 एवं 1961 के प्रावधान अनुसार नगरीय निकाय की सीमा से बाहर अग्रिशमन सेवाओं का दायित्व नगरीय निकायों को सौंपा गया है। नगरीय निकायों की सीमा से बाहर ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों में फायर वाहन उपलब्ध कराये जाने की इस व्यवस्था के अंतर्गत अग्निशमन विभाग को व्यय की प्रतिपूर्ति का भी प्रावधान किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अग्रिशमन प्रतिपूर्ति दरों का निर्धारण किया गया है।

केस-1 एक साल से शुल्क बकाया
पद्माकर थानांतर्गत पामाखेड़ी गांव में आग लगने की सूचना पर दमकल वाहन को दौड़ा दिया गया। आग पर काबू पाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। लेकिन अप्रैल 2014 से अब तक अग्निशमन शुल्क 1875 रुपए बकाया है।

केस- 2 रेलवे ने नहीं दिए रुपए
रेलवे स्टेशन मकरोनिया में कोयले से लोड मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया। आग बुझाई गई लेकिन 2529 रुपए का भुगतान रेलवे ने अटका दिया है। विभाग नोटिस पर नोटिस भेज रहा है।

केस -3 विवि ने भी नहीं किया भुगतान
केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के समीप जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल का सहारा लेने के बाद निर्धारित भुगतान नहीं किया गया। मात्र 1060 रुपए के भुगतान के लिए फायर विभाग द्वारा कई बार पत्राचार किया जा
चुका है।

2012 से लाखों रुपए का भुगतान अटका
नगर निगम सीमा के बाहर आग लगने की घटनाअओं की रोकथाम के लिए दमकल वाहन भेजने पर अग्रिशमन प्रतिपूर्ति व्यय के लिए नगरीय निकाय प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। तय गाइड लाइन के मुताबिक विभाग को वर्ष 2012 से लाखों रुपए का भुगतान नहीं हुआ है। कई बार संबंधित पंचायतों व प्रशासन को लिखा जा चुका है।
डॉ. प्रणय कमल खरे, फायर कंट्रोलर, नगर निगम

ये भी पढ़ें

image