
sagar
शहर में शनिवार को दो जगह आग की बड़ी घटनाएं सामने आईं। पहली घटना मंगलगिरी के पास हुई जहां एसी-कूलर की गोदाम में आग लगने से व्यापारी के लाखों रुपए के उपकरण जलकर खाक हो गए। वहीं दूसरी घटना कटरा के गुजराती बाजार में हुई, जहां कपड़ों की थोक दुकान में आग लगने से हडक़ंप की स्थिति देखी गई, गनीमत रही कि यहां समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़े हादसा नहीं हो पाया।
नगर निगम के फायर ब्रिगेड प्रभारी सईद उद्दीन कुरैशी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे मंगलगिरी क्षेत्र से सूचना मिली कि विक्रांत जैन के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग लग गई है, फायर वाहन मौके पर पहुंचे जहां एक के बाद एक 9 लॉरी पानी से आग पर काबू पाया गया, यहां गोदाम की आग बुझाने के लिए दीवार को जेसीबी की मशीन से तोडऩा पड़ा, जब तक आग बुझाई जाती तब तक व्यापारी के लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए थे। वहीं दूसरी सूचना रात करीब 9 बजे मिली कि गुजराती बाजार में प्रताप सिंधी की थोक कपड़ा दुकान में आग लग गई। यहां फायर वाहन पहुंचाए गए, गनीमत रही कि दुकान में रखे कवाड़ में आग लगी थी जो समय रहते बुझा दी गई। आग बढ़ती तो यहां घनी आबादी के बीच बड़ी संख्या में थोक व फुटकर दुकानें हैं जो आग की चपेट में आ सकती थीं। सूचना पर स्थानीय पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। आग बुझने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
Published on:
06 Apr 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
