
Fire broke out in the wholesale shop of vegetable market fruit trader, loss of seven lakhs
बीना. शास्त्री वार्ड नईसब्जी मंडी स्थित एक फल व्यापारी की दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई, जिसमें करीब सात लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में विष्णु पिता मटरुलाल खटीक (42) निवासी प्रताप वार्ड की विजय फ्रूट्स के नाम से दुकान है। दुकानदार ने बताया कि रविवार की रात में उसकी दुकान में आग लग गई, इसकी जानकारी धर्मेन्द्र खटीक ने उसे दी। जब वह दुकान पर पहुंचा, तो भीषण आग लगी हुई थी, इसके लिए लोगों ने नपा में फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद नपा कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जब तक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। विष्णु ने बताया कि रविवार को तरबूज की गाड़ी खाली हुई थी। आग से करीब डेढ़ लाख रुपए के तरबूज, डेढ़ हजार रुपए प्लास्टिक की कैरेट, बही खाता, करीब एक लाख रुपए नगद, तीन हाथ ठेला, दो इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे सहित दुकान में रखी अन्य सामग्री जल गई। आग से करीब सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकानदार का आरोप है कि वहां पर शार्ट सर्किट जैसा कुछ नहीं था किसी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
चौकीदार, दमकल चालक को नोटिस जारी
जिस समय वाहन रखे रहते हैं, वहां चौकीदार ड्यूटी से गायब था, जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, इमरजेंसी के लिए नपा के सामने एक दमकल वाहन खड़ा रहता है, जिसका चालक मौके पर वाहन लेकर नहीं पहुंचा। दोनों को सीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मुकेश तिवारी, पीआरओ, नपा
Published on:
22 May 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
