पुरव्याऊ टौरी में आग लगने की सूचना पर पुलिस लाइन से चली दमकल करीब एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। लोग इस बीच कंट्रोल रूम और दमकल टीम को कॉल करते रहे। दमकल पीछे के रास्ते से पुरव्याऊ पहुंचने के लिए जैसे ही रानीपुरा के रास्ते से आगे बढ़ी संकरी गली में फंस गई। यहां आधा घंटा बेकार होने के कारण लोग परेशान होते रहे तब छोटी दमकल बड़े बाजार के रास्ते से मौके पर भेजी गई लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।