24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान में लगी आग, एक घंटे बाद पहुंची दमकल

मकान में आग लगने की सूचना पर करीब एक घंटे बाद जब दमकल वहां पहुंची तब तक लोग बाल्टियों और पाइप लाइन से पानी बरसाकर लपटों को बुझा चुका थे।

2 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 30, 2015

demo pic

demo pic

(फोटो कैप्शन:आग बुझाने का प्रयास करता व्यक्ति।)

सागर।पुरव्याऊ टौरी के एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग की लपटें और धुआं देख हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों का शोर सुनकर मकान के लोग जब बाहर आए तक उन्हें घर में आग लगने का पता चला। दमकल को सूचना देकर लोगों ने किसी तरह आसपास के मकानों पर चढ़कर पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए।

लोगों में खुद ही कर लिया आग पर काबू
मकान में आग लगने की सूचना पर करीब एक घंटे बाद जब दमकल वहां पहुंची तब तक लोग बाल्टियों और पाइप लाइन से पानी बरसाकर लपटों को बुझा चुका थे। पुरव्याऊ टौरी पर शिवराज सेन के मकान की तीसरी मंजिल पर लोगों ने गुरुवार सुबह 10.30 बजे धुएं के साथ आग की लपटें उठते देखीं।

आग लगने का शोर सुनकर जब शिवराज का परिवार बाहर आया तो आग देख घबरा गए। मोहल्ले के लोगों के प्रयासों से आग को काबू तो कर लिया लेकिन उसके लगने का कारण पता नहीं चला।

पार्षद ने संभाला मोर्चा
मोहल्ले में मकान की तीसरी मंजिल पर आग की सूचना पर पार्षद सीताराम पचकौंड़ी मौके पर पहुंचे। पार्षद के कहने पर वार्ड के ओवरहेड टैंक से जलप्रदाय शुरू किया गया। लाइन से पाइप जोड़कर पार्षद भी छत पर आग बुझाने पहुंचे और पुलिस व मोहल्ले के लोगों के साथ आग को बुझाने में जुट गए।

रानीपुरा में फंसी रही दमकल
पुरव्याऊ टौरी में आग लगने की सूचना पर पुलिस लाइन से चली दमकल करीब एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। लोग इस बीच कंट्रोल रूम और दमकल टीम को कॉल करते रहे। दमकल पीछे के रास्ते से पुरव्याऊ पहुंचने के लिए जैसे ही रानीपुरा के रास्ते से आगे बढ़ी संकरी गली में फंस गई। यहां आधा घंटा बेकार होने के कारण लोग परेशान होते रहे तब छोटी दमकल बड़े बाजार के रास्ते से मौके पर भेजी गई लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।

ये भी पढ़ें

image