1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्टी फ्लेक्स में शो के दौरान भड़की आग, फिल्म देख रहे सैकड़ों दर्शक बाल-बाल बचे

केसरी फिल्म का चल रहा था शो, फॉल सिलिंग और छत के बीच गेप में चल रहा था बेल्डिंग का काम, अग्निरोधक इंतजाम नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था  

2 min read
Google source verification
Fire in Platinum plaza Multi Flex

Fire in Platinum plaza Multi Flex

सागर. उपनगर मकरोनिया स्थित प्लेटिनम प्लाजा मल्टी प्लेक्स (सिनेमा घर ) में शुक्रवार को दोपहर में केसरी फिल्म के शो के दौरान में अचानक आग लग गई। छत पर लगी आग का धुआं चंद सेकंड में ही सिनेमा घर में भर गया जिससे दर्शकों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वे आनन-फानन में बाहर निकल आए। हालांकि आग ज्यादा नहीं फैल पाई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दर्शक सहमे हुए थे और उन्हें दिल्ली में हुए उपकार सिनेमा हादसे की याद दिला दी।

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 3.30 बजे के आसपास की है। इस समय स्क्रीन-2 में केसरी फिल्म का दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे का शो चल रहा था और लगभग 100 दर्शक बैठे हुए थे। आग लगने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति देख वहां मौजूद कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और सिनेमा घर खाली कराया। करीब आधे घंटे में दमकल पहुंचना शुरू हो गर्इं, तब तक सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, नगर निगम उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे, एडिशनल एसपी राजेश व्यास, मकरोनिया थाना प्रभारी शिशिर दास भी पहुंच चुके थे। दर्शकों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सिनेमा घर की फॉल सीलिंग को नुकसान पहुंचा है।

अलग-अलग कारण आ रहे सामने

आग लगने को लेकर अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों में से कुछ का कहना था कि सिनेमा घर के ऊपर लगे सोलर पैनल के कारण आग लगी तो अन्य ने बताया कि बीते दो दिन से बेल्डिंग का काम चल रहा था और इसी से आग लगने का अंदेशा है।

दो निकाय, आर्मी और विवि की टीम जुटी आग बुझाने
सूचना के बाद नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, सेना और विवेकानंद विश्वविद्यालय का आग निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दोनों निकाय, आर्मी और विवि की टीमों ने शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब 25 से 30 दमकल के पानी का छिड़काव किया गया है। मौके पर सेना की दमकल टीम, नगर निगम और विवि की टीम सहित सिनेमा घर में मौजूद संसाधनों से भी आग पर काबू करने का प्रयास किया गया था। इधर पुलिस भी मौके पर नियंत्रण करने के लिए बनी रही। इस घटना में बड़े नुकसान की बात कही जा रही है।

अग्निरोधक इंतजाम नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था

सिनेमा घर के अग्निरोधक संसाधनों के चलते दिल्ली के उपहार सिनेमा जैसा हादसा टल गया। सिनेमा घर के जितेन्द्र साहू के अनुसार हॉल में अग्निरोधक सिस्टम और बर्नप्रूफ कॉरपेट व मैटिंग लगी होने के कारण भी आग नहीं फैली और सभी दर्शक सुरक्षित रहे। ऊपरी हिस्से के शेड पर बेल्डिंग का काम चल रहा था, अब तक यही माना जा रहा है कि बेल्डिंग से निकली चिंगारी के कारण ही आग लगी है। हालांकि कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।