15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस चूल्हे में लगी आग, सिलेंडर फटने की आशंका में मची अफरा-तफरी

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो मकान में इतना ज्यादा धुंआ भरा था कि कोई अंदर नहीं पहुंच पा रहा था। इसके बाद कर्मचारियों ने किचिन के आसपास लगे बेंटीलेटर तोड़े और घर में भरे धुंआ को बाहर निकाला।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Apr 18, 2025

sagar

sagar

तिली क्षेत्र स्थित बसंत विहार कॉलोनी के एक मकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। मकान के किचिन में लगी आग लगने से डर था कि कहीं वहां रखा गैस सिलेंडर न ब्लास्ट हो जाए। वहीं आग लगने के बाद पर्याप्त बेंटीलेशन न होने के कारण पूरे घर में धुंआ भर गया, जिसके कारण कोई किचिन की ओर जाने से भी डर रहा था। हालांकि आसपास के लोगों ने अपने घरों से पानी ला-लाकर आग को बढऩे से तो रोक लिया, लेकिन बार-बार आग सुलग रही थी। सूचना के बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने पानी की बौछार मारकर आग शांत कराई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
नगर निगम के फायर ऑफिसर सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि जिस बसंत विहार कॉलोनी में आग लगी थी, वहीं पास में नगर निगम के संजय तिवारी रहते हैं, उन्होंने सुबह 10.32 बजे सूचना दी कि कॉलोनी में मीणा गांदी के मकान में आग लगी है। कुरैशी ने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो मकान में इतना ज्यादा धुंआ भरा था कि कोई अंदर नहीं पहुंच पा रहा था। इसके बाद कर्मचारियों ने किचिन के आसपास लगे बेंटीलेटर तोड़े और घर में भरे धुंआ को बाहर निकाला। आग लगने से किचिन में रखा गृहस्थी का कुछ सामान जला है, ज्यादा नुकसान नहीं हो सका।

20 दिन में आधा दर्जन घटनाएं

शहर में पिछले 20 दिन की बात करें तो आग लगने की आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे बड़ा हादसा 30 मार्च को तिलकगंज क्षेत्र के झूला तिराहे के पास हुआ था, जहां घनी बस्ती के बीच लकड़ी के टाल में आग लग गई थी। इसके बाद धर्मश्री पर इलेक्ट्रानिक गोदाम व गुजराती बाजार स्थित कपड़े की दुकान में आग लगी। मंगलवार की रात करीब एक बजे विजय टॉकीज के पास एक संकरी गली में बने मकान में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए पड़ोसी की दीवार को तोडऩा पड़ा था।

फैक्ट फाइल

48 वार्ड शहर में
18 वार्ड मकरोनिया में
07 वार्ड कैंट क्षेत्र में
4.5 लाख के करीब आबादी
09 फायर लॉरी निकायों में