fitness test bina, railway bina, borl bina, jp bina,bina news, sagar news, madhya pradesh news in hindi
सागर(बीना).शिविर में पहले दिन 32 पंचायतों के दिव्यांगों का परीक्षण हुआ, दूसरे दिन 33 से 64 पंचायतों के दिव्यांगों का और तीसरे दिन शेष रह गए दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। जनपद पंचायत सीईओ राकेश शुक्ला ने बताया कि पहले दिन 309 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। जिसमें 50 को चिकित्सीय सहायता के लिए चिन्हित किया गया। साथ ही 20 दिव्यांगों के आधार कार्ड बनाए गए।
शिविर में आने वाले दिव्यांगों के समग्र आईडी, आधार कार्ड और बैंक खाते को मिलाकर यूनिक आईडी बनाई जाएगी। जिससे दिव्यांगों को परेशानी नहीं होगी। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. एमसी मेघवानी, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. पीके जैन से सागर से आए चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में एसडीएम रजनी सिंह, बीएसी विवेक पाठक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
आधार कार्ड बने देरी से
आधार कार्ड बनाने वाला शिविर में देरी से पहुंचने के कारण दिव्यांगों को परेशान होना पड़ा। कई दिव्यांग आधार कार्ड बनवाने इंतजार करते रहे। बिजली गुल होने के कारण भी परेशानी हुई।