सागर. कर्ज के दबाव से परेशान मनेशिया के एक किसान ने मंगलवार को सल्फास खाकर जान दे दी। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे राहतगढ़ सीएचसी ले गए, वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां शाम को उसकी मौत हो गई। किसान दो-तीन साल से फसल खराब होने से कर्ज नहीं चुका पा रहा था। उस पर रिश्तेदार, स्थानीय साहूकार व ग्रामीणों का करीब ढाई लाख रुपए कर्ज था और बार-बार लगाए जा रहे तकादे से तनाव में था। खबर लगते ही सुरखी विधायक और एसडीएम-तहसीलदार बीएमसी पहुंचे, जहां उनके सामने किसान की सांस उखड़ गई। उधर, शव के गांव पहुंचते ही प्रशासनिक अनदेखी से नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। तहसीलदार ने 20 हजार रुपए और मौके पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपनी ओर से10 हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराई, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।