
Former Jama Masjid Committee Chairman and Treasurer assaulted the current Chairman
बीना. कुरवाई रोड स्थित जामा मस्जिद कमेटी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसमें अब पूर्व जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व एक अन्य व्यक्ति ने वर्तमान अध्यक्ष व बक्फ बोर्ड के कर्मचारी के साथ मारपीट की है। इसके बाद बक्फ बोर्ड कार्यालय अधीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानाप्रभारी भरतसिंह ठाकुर ने बताया कि मप्र बक्फ बोर्ड कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद अनबर खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कार्यालय में एलडीसी के पद पर पदस्थ अब्दुल रहमान बक्फ जामा मस्जिद बीना की कमेटी के सदस्यों के साथ मुस्लिम कब्रिस्तान की संपत्ति की दुकानों की नापतौल कर रहे थे। तभी पूर्व कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ उद्दीन अब्बासी, भरत राय व पूर्व कमेटी कोषाध्यक्ष आबिद खान के साथ मौके पर पहुंचे और कमेटी अध्यक्ष असलम बेग के साथ मारपीट कर दी। भरत राय ने राड उठाकर मार दी, जिससे चोटें आई हैं। बीच-बचाव में एलडीसी अब्दुल रहमान के साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान भरत राय ने मारपीट करते हुए वहां से सभी को जाने के लिए कहा और धमकी दी कि कमेटी का अध्यक्ष अल्ताफ ही रहेगा। मामला, मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का होने के कारण पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Published on:
10 Oct 2023 08:55 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
