
Free health counseling helpline number 104
बीना. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के परामर्श और सुविधाओं में कमी होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया गया है, लेकिन इसकी लोगों को जानकारी नहीं है। लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है।
बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि यदि किसी आशा के पास ग्राम आरोग्य केन्द्र में दवाईयां खत्म हो रही हों तो वह हेल्पलाइन पर भी अपनी मांग दर्ज करा सकती है। साथ ही किसी भी व्यक्ति को बीमारियों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श, महिलाओं से संबंधित समस्याओं का परामर्श मिलेगा। स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं, अस्पताल, परिवार नियोजन, एचआईवी परामर्श, मनोवैज्ञानिकों द्वारा तनाव, डिप्रेशन के संंबंध में भी परामर्श दिया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं न मिलने, लापरवाही, भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत भी इस नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है। इस नंबर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया। प्रशिक्षण के दौरान परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबंधन सूचना प्रणाली की जानकारी भी दी गई। आशा कार्यकर्ताओं के पास परिवार नियोजन से संबंधित किसी भी सामान का स्टॉक खत्म होने पर उन्हें एक एमएमएस भेजना होगा। इसके बाद उनके द्वारा मांगा गया सामान उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
Published on:
21 Oct 2019 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
