scriptगोडवाना, दयोदय सहित 6 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए गए जनरल कोच | Patrika News
सागर

गोडवाना, दयोदय सहित 6 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए गए जनरल कोच

सागर. पश्चिम मध्य रेलवे ने 10 जोड़ी ट्रेनों में 4-4 जनरल कोच लगाने की पहल की है, 10 में से 6 जोड़ी ट्रेनें सागर स्टेशन से गुजरतीं हैं, इसलिए इसका फायदा क्षेत्र के हजारों यात्रियों को होगा। गोडवाना, दयोदय एक्सप्रेस सहित 6 जोड़ी यानि 12 ट्रेनों में 4-4 कोच लगाए जाएंगे।गौरतलब है कि जिले में […]

सागरDec 15, 2024 / 12:16 pm

Murari Soni

सागर. पश्चिम मध्य रेलवे ने 10 जोड़ी ट्रेनों में 4-4 जनरल कोच लगाने की पहल की है, 10 में से 6 जोड़ी ट्रेनें सागर स्टेशन से गुजरतीं हैं, इसलिए इसका फायदा क्षेत्र के हजारों यात्रियों को होगा। गोडवाना, दयोदय एक्सप्रेस सहित 6 जोड़ी यानि 12 ट्रेनों में 4-4 कोच लगाए जाएंगे।गौरतलब है कि जिले में सागर, दमोह, बीना सहित तमाम छोटी बड़ी ट्रेनों से रोज करीब 20 हजार यात्री सफर करते हैं, गरीब व निम्न आय वर्ग के अधिकांश यात्री सामान्य श्रेणी में ही यात्रा करते हैं। लंबी दूरी की ट्रेन हो या लोकल ट्रेनें यहां के यात्री जनरल कोच ही तलाशते हैं, लेकिन अधिकांश ट्रेनों में दो जनरल कोच होने के कारण यात्रियों को बैठने जगह नहीं मिलती। कभी-कभी हालात ऐसे बनते हैं कि जनरल कोच में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिलती और यात्रियों को खासी दिक्कतें होती हैं। वहीं रेलवे अधिकारियों की मानें तो पश्चिम मध्य रेलवे के निर्णय के बाद ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सागर से गुजरने वाली इन ट्रेनें में बढ़ेंग जनरल कोच-

-गाड़ी नंबर 12191/92 जबलपुर-इंदौर।

-12181/82 जबलपुर-कोटा ट्रेन।

-22181/82 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन।

-11466/65 जबलपुर-सोमनाथ।

-11449/50 जबलपुर-माता वैष्णो देवी कटड़ा।

-12121/22 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन।

Hindi News / Sagar / गोडवाना, दयोदय सहित 6 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए गए जनरल कोच

ट्रेंडिंग वीडियो