लोन वितरण की यह होगी समय अवधि
खरीफ फसल के लिए लोन वितरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर एवं रबी फसल के लिए 1 अक्टूबर से मार्च तक किया जाएगा। किसानों को फसल चक्र के अनुसार ही बैंक एवं सोसायटियों से लोन प्राप्त करना होगा, ताकि इस अवधि के अनुसार ही उनकी फसलों का बीमा भी सुनिश्चित हो सके। खरीफ सीजन में लिए गए लोन की अदायगी की अंतिम तिथि 28 मार्च एवं रबी सीजन में लिए गए लोन की अदायगी 15 जून नियत की है। उल्लेखनीय है कि इस अवधि में लोन, सोसायटियों में जमा कर देने पर किसान को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लाभ मिलेगा और उसे केवल मूल लोन ही जमा करना पड़ता है।