23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेती के लिए बिना ब्याज मिलेगा लोन

ठक की अध्यक्षता कलेक्टर एके सिंह ने की। उपायुक्त सहकारिता पीआर कावड़कर ने बताया कि तकनीकि समूह द्वारा जिले के किसानों द्वारा उपजाई जाने वाली प्रमुख फसलों की प्रति हैक्टेयर लोन की सीमा निर्धारित की गई है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

Jan 01, 2016

सागर.जिले में किसानों के लिए खरीब व रबी फसल के चक्र के अनुसार खेती करने के लिए सोसायटियों के माध्यम से बिना ब्याज के और अधिक लोन मिलेगा। यह निर्णय जिला तकनीकी समूह की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एके सिंह ने की। उपायुक्त सहकारिता पीआर कावड़कर ने बताया कि तकनीकि समूह द्वारा जिले के किसानों द्वारा उपजाई जाने वाली प्रमुख फसलों की प्रति हैक्टेयर लोन की सीमा निर्धारित की गई है।

फल-फूल व सब्जी के लिए भी
तकनीकि समूह द्वारा जिले में सब्जी एवं फल-फूल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्जी एवं फलों की फसलों के लिए भी ऋण तय किए गए हैं।



लोन वितरण की यह होगी समय अवधि
खरीफ फसल के लिए लोन वितरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर एवं रबी फसल के लिए 1 अक्टूबर से मार्च तक किया जाएगा। किसानों को फसल चक्र के अनुसार ही बैंक एवं सोसायटियों से लोन प्राप्त करना होगा, ताकि इस अवधि के अनुसार ही उनकी फसलों का बीमा भी सुनिश्चित हो सके। खरीफ सीजन में लिए गए लोन की अदायगी की अंतिम तिथि 28 मार्च एवं रबी सीजन में लिए गए लोन की अदायगी 15 जून नियत की है। उल्लेखनीय है कि इस अवधि में लोन, सोसायटियों में जमा कर देने पर किसान को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लाभ मिलेगा और उसे केवल मूल लोन ही जमा करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें

image