
girls demonstrated in district level judo competition
बीना. शासकीय गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर की कॉलेजों के प्रतिभागी शामिल हुए। शासकीय गल्र्स कॉलेज में बुधवार को सागर के आट्र्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, डिग्री कॉलेज व पीजी कॉलेज बीना से प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता में 44 किग्रा में सागर की अदिति अहिरवार विजेता, 48 किग्रा में गल्र्स कॉलेज बीना की सोनम ठाकुर विजेता रहीं। वहीं 52 किग्रा वर्ग में ऊर्जा अहिरवार को उनके सामने प्रतिभागी न होने के कारण विजयी घोषित किया गया। 57 वर्ग किग्रा वर्ग में दीक्षा बैरागी विजयी रहीं। 63 किग्रा रजनी कुशवाहा विजयी, 70 किग्रा में प्रत्याशी नेमा को प्रतिद्वंदी न होने के कारण विजयी घोषित किया गया। 78 किग्रा में रागिनी सिंह विजयी रहीं। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में टीम मैनेजर डॉ. संदीप तिवारी, महिला वर्ग में टीम मैनेजर डॉ. भावना रमैया थीं। महिला वर्ग गल्र्स कॉलेज की टीम मैनेजर नम्रता अग्रवाल थीं। अनुराग चंदेल ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के संरक्षक एसडीएम डीपी द्विवेदी ने कार्यक्रम में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद ही यह पता चलता है कि हमारे यहां कितनी प्रतिभाएं हैं क्योंकि जौहरी ही सोने की परख पता कर पाता है। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष जितेन्द्र बोहरे, प्राचार्य डॉ. चंदा रत्नाकर, डॉ. संध्या टिकेकर, प्रो. बिनय दुबे, डॉ. उमा लवानिया, डॉ. निशा जैन, डॉ. रश्मि जैन, बलराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
नव मतदाता को बताया कैसे देना है वोट
शासकीय गर्ल्स कॉलेज में नव मतदाताओं को किस तरह से वोट देना है यह बताया गया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि आप देश के नव मतदाता है अभी यह अहसास नहीं है कि वोट की ताकत क्या होती है। उन्होंने कहा कि जहां पर एक-एक वोट से प्रत्याशी चुनाव हार जाता है उसे उस वोट की कीमत पता रहती है। उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव में एक नया प्रयोग किया गया है जिसमें वोट देने के बाद एक पर्ची निकलेगी जो सात सेकण्ड दिखाई देगी। जिसमें यह पता चल जाएगा कि आपने जिसे वोट दिया है पर्ची उसी पार्टी के चिह्न की नहीं है। उन्होंने कहा जब तक आप अपने वोट की ताकत को नहीं समझेगें तब तक चुनाव की महत्वता को भी नहीं समझ पाएंगे।
Published on:
20 Sept 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
