16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ताकत से ज्यादा माइंड का गेम हुआ कबड्डी

लड़कियों ने पिंक कबड्डी मैच में दिया मतदान जागरूकता का संदेश

3 min read
Google source verification
girls kabaddi photo

पहले समझा जाता था कि कबड्डी की जिस टीम में जितने ताकत वाले खिलाड़ी, उतनी मजबूत टीम। अब यह ट्रेंड बदल चुका है।  

girls kabaddi photo

कबड्डी का कोई भी दुबला-पतला खिलाड़ी किसी पहलवान सरीखे खिलाड़ी को मात दे सकता है।

girls kabaddi photo

दरअसल, यह गेम अब माइंड का हो चला है। पहले की तरह कबड्डी-कबड्डी भी नहीं कहा जाता। अब एक निश्चित समय तक खिलाड़ी को दूसरे पाले में रहना होता है।

girls kabaddi photo

यही वजह है कि अब लड़कियां भी कबड्डी खेल में उत्साह के साथ आगे आ रही हैं। इस खेल की जमीन स्कूल लाइफ से ही तैयार हो रही है।

girls kabaddi photo

लड़कियों के कबड्डी खेलने का अंदाज भी निराला है। उनके दांव देख कोई भी उन्हें लड़कों से कम नहीं कह सकता।

girls kabaddi photo

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पत्रिका के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित पिंक कबड्डी मैच में लड़कियों ने रोमांचक खेल खेला।

girls kabaddi photo

स्कूली छात्राओं ने कबड्डी खेलकर ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।

girls kabaddi photo

सागर स्थित खेल परिसर में आयोजित तीन मैच की प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खेल परिसर और कॉर्पोरेशन सागर के बीच खेला गया।

girls kabaddi photo

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी राजेंद्र कोष्टा व फैंसी ज्वेलर्स के अमित जैन ने किया।  

girls kabaddi photo

इस अवसर पर कोष्टा ने कहा कि हर मतदाता को मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। फैंसी ज्वेलर्स के अमित जैन ने कहा कि जो वोटर नहीं हैं, वे अपने परिवार के लोगों और आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।  

girls kabaddi photo

इसमें खेल परिसर की टीम विजेता रही। विजेता, उप विजेता टीम को पत्रिका और फैंसी ज्वेलर्स की तरफ से ट्रॉफी दी गई।  

इसमें खेल परिसर की टीम विजेता रही। विजेता, उप विजेता टीम को पत्रिका और फैंसी ज्वेलर्स की तरफ से ट्रॉफी दी गई।