
Gopal went to cover his eyes blindfolded and became foul
सागर/रहली. समय-समय पर अपने अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का एक नया अंदाज शुक्रवार को सामने आया है। भार्गव की गृह विधानसभा रहली के ग्राम काछी पिपरिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में युवाओं ने नया प्रयोग किया था। प्रतियोगी को आंख पर पट्टी बांध कर चूना की लाईन से बनाए गए रास्ते से मटकी तक पहुंच कर उसे फोडऩा था। नेता प्रतिपक्ष भार्गव भी एक सामान्य प्रतियोगी के रुप में शामिल हुए, उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई और लाईन के बीचोंबीच खड़ा किया गया। भार्गव दो कदम ही चल पाए और वे लाईन को क्रॉस कर गए, जिससे उनका फॉउल हो गया और वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
भगवान की प्रत्येक लीला में है छिपा है सार्थक संदेश: भार्गव
कार्यक्रम में भार्गव ने कहा कि मोबाईल के इस युग में धीरे-धीर पुराने खेल खत्म होते जा रहे हैं। पुरानी परंपराओ को जीवित रखने का मैंने हमेशा से प्रयास किया है। अखाड़ों को प्रोत्साहित भी किया है। शहरों की अपेक्षा गांवो में अच्छी प्रतिभाशाली खिलाडी होते हैं, मैं चाहता हूं की गांव की यह प्रतिभा आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन करे।भगवान श्रीकृष्ण ने जितनी भी कलाऐं और लीला की, उनमें संदेश छिपे हुए है। मटकी फोडऩा, कहने को तो एक खेल है, लेकिन इसमें सभी इंद्रियों की क्षमता, बौद्विक सूज बूझ की परीक्षा होती है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदायाल पटैल, अजुर्न कुशवाहा, सरपंच सीताराम पटैल, राजेश कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव भूपेन्द्र पटैल सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
24 Aug 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
