31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: नवरात्र के पहले दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, लगाए जयकारे

रजत पालकी में विराजित होकर मां जागेश्वरी ने किया नगर भ्रमण, लोगों ने किया पूजन, अखाड़े, झांकियां हुईं शामिल

2 min read
Google source verification
Grand procession taken out on the first day of Navratri

Grand procession taken out on the first day of Navratri

बीना. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां जागेश्वरी की भव्य रजत पालकी शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और पूजा-अर्चना कर पालकी में कांधा लगाया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां भी सजाई गई थीं और अखाड़े भी शामिल हुए।
कच्चा रोड स्थित मां जागेश्वरी मंदिर में अभिषेक, पूजन किया गया और फिर 9 बजे से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा कच्चा रोड, सर्वोदय चौराहा, कॉलेज तिराहा, गांधी तिराहा, बड़ी बजरिया, महावीर चौक होते हुए मंदिर पर संपन्न हुई। रजत पालकी में माता रानी विराजमान थीं और श्रद्धालु पालकी को कंधों पर लेकर चल रहे थे, पालकी पर फूल भी बरसाए। दिलदिल घोड़ी नृत्य, डांडिया नृत्य, सैरा नृत्य, भजन मंडली शामिल हुईं। ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा नौ देवियों की झांकियां भी सजाई गई थीं। अखाड़ों, मलखंभ पर युवाओं, बच्चों ने हैरतअंगेज करतव दिखाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ लिया। साथ ही शोभायात्रा का जगह-जगह फल, पानी वितरित कर स्वागत किया गया और यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। धार्मिक आयोजन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका भी ध्यान रखा गया।

IMAGE CREDIT: patrika

राजस्थानी नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र
शोभायात्रा में शामिल राजस्थानी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। सिर पर गिलास और फिर उसके ऊपर पानी से भरा मटका रखकर कलाकारों ने नृत्य किया। नृत्य करते समय बैलेंस देखकर सभी अचंभित रह गए।
शुभ मुहूर्त में प्रतिमाएं की विराजित
नवरात्र पर नगर में जगह-जगह झांकियां सजाकर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। बैंड, बाजों के साथ धूमधाम से प्रतिमाएं लेकर श्रद्धालु पंडाल तक पहुंचे। कहीं माता रानी को गुफा में विराजित किया गया है, तो कहीं चलित झांकियां बनाई गई हैं। अब नौ दिनों तक क्षेत्र में धार्मिक माहौल रहेगा। झांकियों की आकर्षक साज-सज्जा की गई है। शहर में इस वर्ष दो जगह गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है। भक्त नौ दिनों तक व्रत रखकर देवी मां की उपासना करेंगे। सुबह से ही श्रद्धालु देवी मां को जल अर्पण करने पहुंच रहे हैं। नगर के मां जागेश्वरी शक्तिपीठ, स्टेशन रोड स्थित माता मढिय़ा, कात्यायनी मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित मंदिर, बड़ी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी झांकियां सजाई गई है।